आज (शनिवार, 14 दिसंबर) अगहन मास की पूर्णिमा है और आज भगवान दत्तात्रेय का प्रकट उत्सव मनाया जा रहा है। दत्तात्रेय ऋषि अत्रि और अनुसूया के यहां पुत्र रूप में अवतरित हुए थे। दत्तात्रेय अपने 24 गुरुओं की वजह से भी प्रसिद्ध हैं। दत्तात्रेय ने 24 गुरुओं से जो सीख ली थी, अगर हम भी वे बातें अपने जीवन में उतार लें तो हमारी कई समस्याएं हल हो सकती हैं। जानिए भगवान दत्तात्रेय के 24 गुरु और उनकी सीख…