नवंबर में थोक महंगाई घटकर 1.89% पर आई:खाने-पीने के चीजों के दाम कम होने से महंगाई घटी, अक्टूबर में ये 2.36% थी

नवंबर महीने में थोक महंगाई घटकर 1.89% पर आ गई है। इससे पहले अक्टूबर में थोक महंगाई 2.36% पर थी। वहीं सितंबर महीने में थोक महंगाई 1.84% पर थी। सब्जियों और खाने-पीने के चीजों के दाम घटने से महंगाई घटी है। खाने-पीने की चीजें और प्राइमरी आर्टिकल्स की कीमतें घटी