शनिवार को शनिदेव को चढ़ाते हैं शमी के पत्ते:भगवान शिव और गणेश को भी प्रिय है शमी, घर में भी लगा सकते हैं शमी का पौधा

भारतीय संस्कृति में देवी-देवताओं के साथ ही पेड़-पौधों की भी पूजा करने की परंपरा है। पूजनीय पेड़-पौधों में पीपल, आंवला, बरगद, आंकड़ा (मदार), तुलसी, अशोक और शमी का विशेष महत्व है। इनमें शमी के पत्ते के पत्ते बहुत खास हैं, क्योंकि ये पत्ते भगवान शिव, गणेश और शमी देव को प्रिय माने गए हैं। कल (21 दिसंबर) शनिवार है और इस दिन शनिदेव को खासतौर पर शमी की पत्ते चढ़ाते हैं। ज्योतिष की मान्यता है कि हर शनिवार शमी के पत्ते शनिदेव को चढ़ाते हैं तो कुंडली के शनि दोष शांत हो सकते हैं। शमी से जुड़ी मान्यताएं घर में किस दिशा में लगा सकते हैं शमी का पौधा