क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ शनिवार को अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वारंट EPFO से जुड़े एक केस में जारी किया गया है। बेंगलुरु के रीजनल पीएम कमिश्नर ने 4 दिसंबर को यह वारंट जारी किया था, लेकिन बेंगलुरु स्थित अपने घर पर क्रिकेटर नहीं मिले थे। बताया जा रहा है कि उथप्पा और उनकी फैमिली अभी दुबई में रह रही है। सेंचुरीज लाइफ स्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े उथप्पा पर आरोप है कि उन्होंने कर्मचारियों की सैलिरी से PF की रकम काटी पर लेकिन यह रकम उनके पीएफ अकाउंट में जमा नहीं कराया। आज की अन्य बड़ी खबरें… दिल्ली LG ने केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी दी, ED ने शराब घोटाले को लेकर 16 दिन पहले इजाजत मांगी थी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शराब नीति घोटाले को लेकर केस PMLA की धाराओं के तहत केस चलेगा। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर 5 दिसंबर को केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की अनुमति एलजी वीके सक्सेना से ली थी। PM मोदी दो दिन के दौरे पर कुवैत रवाना, 43 साल बाद भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय कुवैत दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। इस विजिट में पीएम मोदी कुवैत के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देश व्यापार, इन्वेस्टमेंट, एनर्जी और संस्कृति जैसे मुद्दों पर बात करेंगे। भारत की ओर से आखिरी बार 43 साल पहले इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते कुवैत का दौरा किया था। जबकि 2009 में तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी कुवैत दौरे पर पहुंचे थे। हैदराबाद की सॉफ्टवेयर कंपनी के ऑफिस में आग, फायर ब्रिगेड मौके पर हैदराबाद के माधापुर में एक बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पर सॉफ्टवेयर कंपनी के ऑफिस में आग लग गई। घटना शनिवार सुबह 6 बजे की है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। सॉफ्टवेयर कंपनी के कर्मचारियों ने बिल्डिंग खाली कर दी है। पुलिस ने कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। मध्य प्रदेश के देवास में आग, 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत मध्य प्रदेश के देवास में गुरुवार देर रात एक घर में आग लग गई। इसमें पति पत्नी और 2 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। आग बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर लगी। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां देर रात को ही मौके पर पहुंच गई थीं। पूरी खबर पढ़ें… नेपाल में भूकंप का झटके, रिक्टर स्केल पर 4.8 रही तीव्रता नेपाल में शनिवार सुबह 4 बजे भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की 4.8 तीव्रता रही। हालांकि, भूकंप से अभी तक किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। एक साल पहले 2023 में आए नेपाल में भूकंप में 70 लोग मारे गए थे। मुंबई एयरपोर्ट पर 11 किलो गांजा बरामद, कीमत ₹11 करोड़ मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने शुक्रवार को एक पैसेंजर के पास से 11 किलो का गांजा जब्त किया है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 11 करोड़ रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है। मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। 10 सालों में विदेशियों ने करीब 5 हजार भारतीय बच्चे गोद लिए, अमेरिकी सबसे आगे महिला एवं बाल विकास विभाग राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा की पिछले 10 साल में लगभग 5 हजार भारतीय बच्चों को विदेशियों ने गोद लिया है। जिनमें से भी तक किसी भी बच्चे की अभी तक गलत पालन-पोषण और शोषण की शिकायत नहीं आई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 10 साल में विदेशियों ने 4,963 बच्चों को गोद लिया है। सबसे अधिक 2,031 बच्चे अमेरिका में गोद लिए गए हैं, इसके बाद इटली में 1,029, स्पेन में 517, यूएई में 252 और माल्टा में 215 बच्चे गोद लिए गए हैं।