केंद्र सरकार ने 5वीं और 8वीं क्लास के लिए नो-डिटेंशन पॉलिसी को खत्म कर दिया है, यानी इन क्लासों में फेल होने पर स्टूडेंट्स को प्रमोट नहीं किया जाएगा। हालांकि, उन्हें अपनी क्लास पास करने का दूसरा मौका दिया जाएगा। नई व्यवस्था के हिसाब से फेल स्टूडेंट को 2 महीने के अंदर दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा। अगर वह इसमें भी फेल हो जाता है तो उसे अगली क्लास के लिए प्रमोट नहीं किया जाएगा। केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और सैनिक स्कूलों सहित करीब 3 हजार से ज्यादा स्कूलों पर इसका असर होगा। आज की बाकी बड़ी खबरें…. CISF ने नई पोस्टिंग पॉलिसी लॉन्च की, फोर्स के जवानों की वर्क लाइफ को बेहतर बनाना उद्देश्य सेंट्रल इंड्रस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने आज नॉन-गैजेटेड ऑफिसर्स के लिए नई पोस्टिंग पॉलिसी लॉन्च की। पॉलिसी का उद्देश्य फोर्स के जवानों को उनकी वर्क लाइफ बैलेंस को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करना है। 2017 की पॉलिसी की जगह लाई गई इस नीति में फोर्स के जवानों को न्यू नॉलेज, टेक्नोलॉजी और स्किल्स के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। यह पॉलिसी फोर्स के 98% कर्मचारियों को उनकी 38 सालों की पूरी सर्विस में प्रभावित करेगी। यह जानकारी CISF महानिरीक्षक केसी सामंतराय ने दी। केरल- विजयराघवन के समर्थन में CPI(M) की रैली, कांग्रेस और IUML ने विरोध जताया, राहुल-प्रियंका की जीत पर बयान दिया था CPI(M) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तिरुवनंतपुरम में ए विजयराघवन के राहुल व प्रियंका गांधी पर दिए बयान के समर्थन में रैली निकाली। CPI(M) नेताओं ने कहा कि विजयराघवन ने कुछ भी गलत और पार्टी की पॉलिसी के खिलाफ नहीं बोला है। वहीं इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML)और कांग्रेस ने CPI(M) नेता के बयान का विरोध किया है। विजयराघवन ने रविवार को वायनाड में कहा था कि राहुल और प्रियंका गांधी की वायनाड जीत के पीछे सांप्रदायिक मुस्लिम गठबंधन था। राजस्थान के कोटपूतली में 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी राजस्थान के कोटपूतली में 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई। घटना सोमवार दोपहर की है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो चुका है।पुलिस ने बताया कि बच्ची घर के पास ही खेल रही थी। वह जिस बोरवेल में गिरी, वहां से 2 दिन पहले ही प्लास्टिक का पाइप निकाला गया था, इसलिए बोरवेल खुला हुआ था। पूरी खबर पढ़ें… कर्नाटक के एक मंदिर में LPG सिलेंडर में विस्फोट, 9 श्रद्धालु जले, सभी मंदिर के कमरे में सो रहे थे बेंगलुरु के साईनगर में रविवार रात एक शिव मंदिर में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के बाद 9 भक्त गंभीर रूप से जल गए। घटना के वक्त सभी भक्त मंदिर के कमरे में सो रहे थे। सभी घायलों को केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि खाना पकाने के बाद सिलेंडर नॉब को ठीक से बंद नहीं किया, इस कारण यह विस्फोट हुआ। केरल के सबरीमाला मंदिर जाने की तैयारी कर रहे थे। सांसद सारंगी और मुकेश राजपूत की अस्पताल से छुट्टी; 19 दिसंबर को संसद परिसर में धक्का-मुक्की में घायल हुए थे संसद भवन परिसर में हुई सांसदों की धक्कामुक्की में घायल भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को अस्पताल से सोमवार को छुट्टी मिल गई है। सिर पर चोट आने के कारण सारंगी को आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। मुकेश राजपूत भी यहीं भर्ती हुए थे। दरअसल, 19 दिसंबर को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने संसद भवन परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान दोनों दलों के सांसदों के बीच मकर द्वार पर धक्कामुक्की हो गई थी। प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत ने कहा था कि उन्हें राहुल गांधी ने धक्का मारा है। राहुल के खिलाफ पुलिस ने केस भी दर्ज किया है। मणिपुर में हथियारों का जखीरा बरामद; गोला-बारूद, कारतूस मिले मणिपुर में सुरक्षा बलों ने संवेदनशील पहाड़ी और घाटी जिलों में हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। पुलिस के मुताबिक, इंफाल पश्चिम और कांगपोकपी जिलों के तहत फेयेंग पोरोम हिल और के सोंग्लुंग इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। यहां से गोला-बारूद, एक मैगजीन, SLR के 66 खाली कारतूस, एक रेडियो सेट बैटरी और एंटीना, एके-47 के 102 खाली कारतूस बरामद किए हैं। आंध्र प्रदेश की फार्मा कंपनी में जहरीली गैस लीक, 2 कर्मचारी घायल, एक गंभीर आंध्र प्रदेश में अनाकापल्ले जिले की एक फार्मा कंपनी में हाइड्रोजन सल्फाइड (H2S) गैस लीक हो गई। जहरीली गैस का रिसाव होने से 2 कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर है। जिला कलेक्टर विजय कृष्णन के मुताबिक, गैस का रिसाव 23 दिसंबर की सुबह परावड़ा के जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी स्थित रक्षिता ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड में हुआ। मामले की जांच की जा रही है। पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत, ड्राइवर नशे में था पुणे के बेलगाम में रविवार रात एक डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला। इसमें 2 बच्चे समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। डंपर चला रहा ड्राइवर नशे में था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर… अगरतला रेलवे स्टेशन से 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार; अवैध रूप से घुस रहे थे, पुलिस पूछताछ जारी त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान नोआखली के छोटन दास (19) और बिष्णु चंद्र दास (20) और हबीगंज के मोहम्मद मालेक (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वे किसी दूसरे राज्य के लिए ट्रेन पकड़ने के इरादे से रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, शुरुआती जांच में पता चला है कि वे कोलकाता जाने वाले थे। अगरतला GRP पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और संदिग्धों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। अंबेडकर विवाद- आज देशभर में कांग्रेस की 150 प्रेस कॉन्फ्रेंस, कल रैलियां होंगी कांग्रेस नेता सोमवार को देश भर में 150 शहरों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। पवन खेड़ा ने बताया कि राज्यसभा में शाह के बाबासाहेब अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान का विरोध जताएंगे। वहीं, पार्टी 24 दिसंबर को अंबेडकर सम्मान मार्च निकालेगी और जिला कलेक्टरों के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपेगी।