इंडिया विमेंस ने अपने हाईएस्ट वनडे स्कोर की बराबरी की:वेस्टइंडीज के खिलाफ 358 रन बनाए, हरलीन की सेंचुरी; 3 प्लेयर्स ने फिफ्टी लगाई

इंडिया विमेंस टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने सबसे बड़े वनडे स्कोर की बराबरी कर ली है। वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए। हरलीन देओल ने सेंचुरी लगाईं। वहीं जेमिमा रोड्रिग्ज, स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के बैट से फिफ्टी निकलीं। भारत ने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ भी 358 रन ही बनाए थे। टीम ने वनडे में दूसरी बार ही 350 रन का आंकड़ा पार किया। सीरीज के पहले मैच में भारत ने 314 रन बनाए थे। ओपनर्स ने सेंचुरी पार्टनरशिप की
वडोदरा में मंगलवार को भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने 110 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। मंधाना 53 रन बनाकर रनआउट हो गईं। उनके बाद प्रतिका ने हरलीन देओल के साथ 62 रन की पार्टनरशिप की। प्रतिका 76 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने वनडे करियर में पहली ही फिफ्टी लगाई। हरलीन ने पहली सेंचुरी लगाई
प्रतिका के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हरलीन के साथ पारी संभाली। हरमन 18 बॉल पर 22 रन ही बना सकीं। उनके बाद जेमिमा रोड्रिग्ज ने हरलीन के साथ 116 रन की पार्टनरशिप की। हरलीन ने अपने वनडे करियर की पहली सेंचुरी लगाई, वह 115 रन बनाकर आउट हुईं। जेमिमा ने भी तेजी से फिफ्टी लगा दी, वह 52 रन बनाकर आउट हुईं। आखिर में ऋचा घोष ने 13 और दीप्ति शर्मा ने 4 रन बनाकर स्कोर 358 रन तक पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज से डिएंड्रा डॉटिन, एफी फ्लेचर, जायदा जेम्स और किआना जोसेफ ने 1-1 विकेट लिया। टीम ने 23 एक्स्ट्रा रन दिए। भारत ने 211 रन से जीता था पहला वनडे
भारत ने वनडे सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 211 रन से हराया था। टीम ने पहले खेलते हुए 314 रन बनाए थे, जवाब में कैरेबियन विमेंस 103 रन पर ही सिमट गई। वनडे से पहले भारत ने टी-20 सीरीज 2-1 के अंतर से जीती थी।