प्रभु यीशु के तीन प्रेरक किस्से:क्रिसमस आज: जब हम खुद से पहले दूसरों के बारे में सोचते हैं, तब हमें अभावों में भी संतुष्टि मिल जाती है

आज (25 दिसंबर) प्रभु यीशु की बर्थ एनिवर्सरी है। यीशु से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं, जिनमें जीवन प्रबंधन के सूत्र हैं। इन सूत्रों को अपनाने से हमारी सभी उलझनें सुलझ सकती हैं। जानिए प्रभु यीशु के 3 प्रेरक किस्से…