हिमाचल में बर्फबारी, 3 NH समेत 223 सड़कें बंद:दिल्ली में बारिश-कोहरे से विजिबिलिटी 200m से कम; राजस्थान के 25 जिलों में आज बारिश

क्रिसमस से पहले जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हुई। लाहौल और स्पीति का कुकुमसेरी सबसे ठंडा रहा। यहां रात का तापमान माइनस 6.9° से नीचे चला गया है। राजस्थान और दिल्ली में बारिश हुई। IMD के मुताबिक अगले दो दिन दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में तापमान और कम हो सकता है। हिमाचल में बर्फबारी के बाद तीन नेशनल हाईवे समेत 223 सड़कें बंद कर दी गईं। शिमला में सबसे ज्यादा 145 सड़कें बंद की गईं, जबकि कुल्लू में 25 और मंडी जिलों में 20 सड़कें बंद की गईं। इससे वहां पहुंचे टूरिस्ट्स फंस गए हैं। सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हैं। कश्मीर के स्नोबेल्ट रीजन में बर्फबारी हुई। कई जगहों पर पारा माइनस में पहुंच गया है। इससे पाइप लाइनों में पानी जम गया है। गुलमर्ग में माइनस 7.4°, काजीगुंड में माइनस 6.2° तापमान रहा। पंपोर का एक छोटा सा गांव कोनीबल माइनस 8.5° के साथ सबसे ठंडा रहा। उत्तराखंड के चमोली और उत्तरकाशी जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई। भारी बर्फबारी के बाद मंगलवार को बद्रीनाथ में ठिठुर रही आवारा गायों को चमोली जिले की निचली घाटियों में लाया गया। मौसम की 7 तस्वीरें… अगले 3 दिन का मौसम… 26 दिसंबर: 5 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट 27 दिसंबर: 8 राज्यों में ओले गिरने का अलर्ट 28 दिसंबर: 2 राज्यों में ओले गिरने का अलर्ट राज्यों से मौसम की खबरें… राजस्थान: 12 शहरों में रात का पारा 10 से कम, 25 जिलों में बारिश के आसार मावठे ने प्रदेश में सर्दी बढ़ा दी है। कई शहरों में पारा 2 से 5 तक लुढ़क गया। डूंगरपुर में एक ही रात में न्यूनतम तापमान 10.4 तक गिर गया। कल से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा। मौसम विभाग के मुताबिक 28 दिसंबर तक 25 जिलों में बारिश का अनुमान है। इस सिस्टम के गुजरने के बाद सर्द हवाएं चलने से पारा और लुढ़केगा। मध्य प्रदेश: नए साल से पहले मावठा, 27 को ओले गिरने का अलर्ट साल की विदाई इस बार मावठा, कोहरे और तेज ठंड के साथ होने के आसार हैं। भोपाल समेत कई हिस्सों में 27 और 28 दिसंबर को बारिश हो सकती है। इसके बाद घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो सकता है। सागर और ग्वालियर संभाग के कई इलाकों में मंगलवार को सीजन का पहला मावठा गिरा। ग्वालियर, चंबल और इंदौर संभाग में कोहरे की चादर छाई रही। पढ़ें पूरी खबर…