आज रात शुक्र करेगा कुंभ राशि में प्रवेश:शुक्र ग्रह के दोषों का असर कम करने के लिए करें दूध, दही, चावल का दान, शिवलिंग पर चढ़ाएं सफेद फूल

आज (28 दिसंबर) रात शुक्र कुंभ राशि में प्रवेश कर रहा है। कुंभ राशि का स्वामी शनि है और शनि पहले से ही इस राशि में स्थित है। शनि और शुक्र दोनों मित्र ग्रह हैं। शुक्र 27 जनवरी तक अपने मित्र शनि के घर यानी कुंभ राशि में रहेगा, इसके बाद मीन राशि में प्रवेश करेगा। शुक्र के राशि परिवर्तन से कुछ लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जानिए शुक्र ग्रह से जुड़े कुछ ऐसे शुभ काम, जिनकी वजह से शुक्र ग्रह से जुड़े दोषों का असर कम हो सकता है… शुक्र से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… शुक्र के राशि परिवर्तन का आपकी राशि पर कैसा असर होगा ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के से जानिए सभी 12 राशियों के लिए शुक्र का कैसा असर रह सकता है। पूरी खबर पढ़िए…