जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में शनिवार रात को अचानक भारी बर्फबारी हुई। गुलमर्ग और तनमार्ग के घाटी के इलाकों में कई टूरिस्ट फंस गए, जिन्हें सेना ने रेस्क्यू किया। आर्मी ने बताया कि अचानक हुई भारी बर्फबारी और सड़कों के बंद होने के कारण 30 महिलाओं और 8 बच्चों समेत 68 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। उन्हें शेल्टर और दवाएं भी दी गईं। बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह हाईवे और मुगल रोड को बंद कर दिया गया। श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ, जिससे लगभग 2,000 वाहन फंस गए। श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 5 उड़ानें भी रद्द हुईं। इधर, मैदानी इलाकों में ठंड के साथ बारिश भी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को दिल्ली में 24 घंटे में शहर में 9.1mm बारिश दर्ज की गई। यह पिछले 15 साल में दिसंबर महीने की सबसे ज्यादा बारिश रही। वहीं, राजस्थान के अजमेर में भी दिसंबर महीने में पिछले 24 घंटे के दौरान 21.4mm से ज्यादा बरसात रिकॉर्ड हुई। यह पिछले 14 साल में दिसंबर की सबसे ज्यादा बारिश है। UP के मुजफ्फरपुर में तेज बारिश के कारण एक मकान गिर गया, जिससे महिला की मौत हो गई। बारिश और ठंड के कारण गाजियाबाद-मेरठ में 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। शुक्रवार को MP के कई जिलों में बारिश हुई। रतलाम, मंदसौर, बैतूल, आलीराजपुर समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। बर्फबारी-बारिश की तस्वीरें… दिल्ली समेत अन्य राज्यों में शुक्रवार को हुई बारिश की तस्वीरें… पहाड़ों में आगे कैसा रहेगा मौसम… जम्मू-कश्मीर: 29 से 31 दिसंबर तक मुख्य रूप से मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 1 से 5 जनवरी के बीच कश्मीर में कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। उत्तराखंड:उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में शीतलहर और भारी बर्फबारी की संभावना है। चमोली में सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। हिमाचल प्रदेश: शुक्रवार को छह जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी हुई है, जिसके चलते लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला और किन्नौर में अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। 3 राज्यों में बर्फबारी, 8 राज्यों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने आज 3 राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इसमें जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश शामिल है। इसके अलावा 8 राज्यों में बारिश की संभावना भी जताई है। इनमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल हैं। यूपी, बिहार, एमपी, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में आंधी-तूफान और बिजली चमकने का भी अलर्ट है। अगले 2 दिन का मौसम… 29 दिसंबर: MP-राजस्थान में बारिश का अलर्ट 30 दिसंबर: कहीं बारिश का अलर्ट नहीं राज्यों से मौसम की खबरें… राजस्थान : 13 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट, पारा गिरेगा शुक्रवार को राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश और कई जगह ओले गिरने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने 15 जिलों में ऑरेंज, जबकि 16 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, अगले तीन दिन घना कोहरा रहेगा। मौसम विभाग ने 27 दिसंबर के लिए 13 जिलाें में भी ओले-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 28 दिसंबर को जयपुर सहित 23 जिलों में बरसात की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर… मध्य प्रदेश : 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, अगले 5 दिन बारिश का अलर्ट 4-5 दिन तक बादल, कोहरा, तेज हवा और मावठा के आसार हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर प्रदेश में दिखाई दे रहा है। दो तरफ से से नमी आ रही है। इसी वजह से बारिश, कोहरा जैसा मौसम बना हुआ है। नर्मदापुरम्, रायसेन, सीहोर, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, बैतूल और हरदा में ऑरेंज अलर्ट है। इसके चलते इन जिलों में बारिश-घना कोहरा छा सकता है। पढ़ें पूरी खबर… हरियाणा : प्रदेश में बारिश और ओले का अलर्ट, अगले 2 दिन ठंड बढ़ेगी पानीपत और सोनीपत समेत कई जगह सुबह हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने 16 जिलों में बारिश का ऑरेंज और 6 जिलों में यलो अलर्ट है। कुछ एक स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना है। 12 जिलों में हैवी रेन की संभावना है। इन जिलों में अन्य जिलों की अपेक्षा 50 से 75 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है। बारिश के कारण ठंड बढ़ेगी, लेकिन कोहरे से राहत मिल सकती है। पढ़ें पूरी खबर…