दिल्ली LG की आतिशी को चिट्ठी:लिखा- केजरीवाल के आपको अस्थायी CM कहने से आहत हूं; ढाई साल में पहली बार मुख्यमंत्री काम करते दिखा

दिल्ली के उप राज्यपाल (LG) विनीत कुमार सक्सेना ने सोमवार को मुख्यमंत्री आतिशी को चिट्ठी लिखकर नए साल की बधाई दी। उन्होंने लिखा कि अपने ढाई साल के कार्यकाल में पहली बार मुख्यमंत्री को काम करते देखा। आपसे पहले के CM (अरविंद केजरीवाल) के पास एक भी विभाग नहीं था जबकि आप कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। LG ने लिखा कि कुछ दिन पहले पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने आपको सार्वजनिक रूप से अस्थाई और काम चलाऊ मु्ख्यमंत्री कहा। यह मुझे बहुत आपत्तिजनक लगा और मैं इससे आहत हूं। यह न केवल आपका बल्कि आपकी नियुक्त करने वाली भारत की राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में मेरा भी अपमान है। पढ़िए, LG ने अपनी चिट्ठी में क्या लिखा… 1 हफ्ते पहले केजरीवाल को चिट्ठी लिखी थी
LG ने करीब एक हफ्ते पहले 22 दिसंबर को दिल्ली के कई इलाकों में गंदगी और बदइंतजामी पर सवाल उठाते हुए वीडियो शेयर किया था। इसके अगले दिन AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने X पोस्ट में इलाकों में साफ-सफाई का काम शुरू होने की जानकारी दी थी। इस पर कटाक्ष करते हुए LG ने केजरीवाल को चिट्ठी लिखी थी। LG ने लिखा था कि बेहतर होता कि यह मुस्तैदी किराड़ी, संगम विहार, मुंडका जैसे इलाकों में भी दिखाई जाती। मुझे खुशी होती, अगर उन स्कूलों की तरफ भी ध्यान दिया जाता जहां एक कमरे में दो क्लास के बच्चे बैठते हैं। मोहल्ला क्लीनिक की व्यवस्था भी ठीक की जाती। पिछले ढाई सालों में मैंने कई बार दिल्लीवासियों की समस्याओं के बारे में आपको बताया, लेकिन उन पर आज-तक कोई काम नहीं हुआ। यमुना में बढ़ते प्रदूषण पर LG ने लिखा कि इसका जिम्मेवार मैं आपको ठहराऊंगा, क्योंकि आपने ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर यमुना के सफाई कार्य पर रोक लगवाई थी। मैं अनुरोध करता हूं कि आप खुद सड़कों पर निकलें और हालात का जायजा लें। LG ने कहा था- लाखों लोग बेबसी में जी रहे
LG ने 21 दिसंबर को दक्षिण दिल्ली के कुछ इलाकों का दौरा किया था। इसके अगले दिन उन इलाकों में फैली गंदगी का वीडियो शेयर किया था। उन्होंने पोस्ट में लिखा था- लाखों लोगों की बेबसी और दयनीय जीवन फिर से देखना बेहद निराशाजनक और परेशान करने वाला रहा। इन इलाकों में भी बुनियादी सुविधाओं की कमी है। पीने के पानी की कमी है, महिलाएं 7-8 दिन में एक बार आने वाले टैंकर से बाल्टियों में पानी ढोने को मजबूर हैं। LG ने दिल्ली सरकार की फ्री बिजली योजना पर भी सवाल उठाए थे। इसके जवाब में CM आतिशी उन इलाकों में पहुंची थीं। आतिशी ने कहा था- मैं LG का धन्यवाद करूंगी कि उन्होंने समस्या की जानकारी दी। मैं उनसे कहूंगी कि उन्हें दिल्ली में कहीं भी कोई परेशानी दिखे तो वे बताएं, आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली वालों की हर समस्या का समाधान करेगी। पूरी खबर पढ़ें… —————————————————— दिल्ली की राजनीति से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… केजरीवाल का नया ऐलान- पुजारी-ग्रंथी को हर महीने ₹18000 देंगे, ​​​​इमामों को 17 महीने से सैलरी नहीं मिली अरविंद केजरीवाल ने 30 दिसंबर को ऐलान किया कि दिल्ली में दोबारा सरकार बनने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के तहत पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए का भत्ता दिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू हो जाएगा। पूरी खबर पढ़ें… केजरीवाल बोले- शाह और पुरी के पास रोहिंग्याओं का डेटा:केंद्रीय मंत्री की गिरफ्तारी हो; पुरी बोले- यह बेशर्मी, झूठ बोलने से बाज आइए चुनाव से पहले दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला गर्म है। पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने 30 दिसंबर को कहा कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली में कहां-कहां रोहिंग्याओं को बसाया है, उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी है। इस पर पुरी ने कहा- जिस ट्वीट के आधार पर झूठ फैला रहे हैं, उसका क्लेरिफिकेशन गृह मंत्रालय और मैं दे चुका हूं। पूरी खबर पढ़ें…