रिलेशनशिप- वर्क फ्रॉम होम में बॉस को कैसे करें इम्प्रेस:याद रखें ये 8 बातें, काम करें और बताएं भी, साइकोलॉजिस्ट की 6 सलाह

कोरोना महामारी के दौरान कई इंडस्ट्रीज ने अपने एम्प्लॉइज को वर्क फ्रॉम होम की परमिशन दी थी। इसके बाद कुछ कंपनियों ने इसे परमानेंट अप्लाई कर दिया। वहीं कुछ कंपनियां महीने में दो-चार दिन एम्प्लाई को ऑफिस बुलाती हैं। निश्चित रूप से घर से काम करना अच्छा है। लेकिन इसमें कुछ चुनौतियां भी हैं, जिनका सामना एम्प्लॉइज को करना पड़ता है। घर से काम करने से एम्प्लॉइज को फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है। लेकिन उन्हें संभावित करियर ग्रोथ की भी चिंता होती है क्योंकि वह अपने मैनेजर या बॉस के सामने नहीं होते हैं। वर्क फ्रॉम होम में अपने बॉस को इम्प्रेस करना भी एक बड़ा चैलेंज होता है। तो आज वर्कप्लेस रिलेशनशिप कॉलम में हम वर्क फ्रॉम होम में बॉस को इम्प्रेस करने के तरीकों के बारे में बात करेंगे। साथ ही जानेंगे कि- वर्क फ्रॉम होम क्या है? इसमें एम्प्लॉई घर से ही अपना काम कर सकता है। इसके लिए उसे ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होती। हालांकि इसमें लैपटॉप, मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है। वर्क फ्रॉम होम आसान नहीं आमतौर पर लोगों को लगता है कि घर से काम करना बहुत आसान है। लेकिन वास्तविकता यह है कि वर्क फ्रॉम होम बेहद चुनौतीपूर्ण है क्योंकि इसमें तमाम तरह के डिस्ट्रैक्शन होते हैं। वर्क फ्रॉम होम में व्यक्ति का ज्यादा समय अन्य चीजों में चला जाता है। जैसेकि देर तक सोना, हर समय अपना सोशल मीडिया अकाउंट चेक करना, फैमिली को ज्यादा समय देना। इसके अलावा घर के लोग भी अक्सर काम में दखल देते हैं। इन सबके बीच काम करना वाकई चैलेंजिंग होता है। वर्क फ्रॉम होम में बॉस को खुश रखना बड़ा चैलेंज नौकरी में अपने बॉस या मैनेजर के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना बहुत जरूरी है क्योंकि प्रमोशन और सैलरी इंक्रीमेंट उन्हीं के हाथों में होता है। जब एम्प्लॉई दूर से काम कर रहा होता है तो उसे बॉस को खुश रखने के लिए ज्यादा एफर्ट्स लगाने पड़ते हैं। हालांकि कुछ बातों काे ध्यान में रखकर बॉस को प्रभावित किया जा सकता है। इसे नीचे ग्राफिक से समझिए- आइए, अब ऊपर दिए पॉइंट्स के बारे में विस्तार से बात करते हैं। वर्क फ्रॉम होम में बातचीत की भूमिका महत्वपूर्ण वर्क फ्रॉम होम में बातचीत की भूमिका महत्वपूर्ण है क्योंकि यह टीम के सदस्यों को जुड़े रहने, उनके साथ विचारों को साझा करने और समस्याओं का समाधान करने में मदद करती है। नियमित बातचीत से टीम की प्रोडक्टिविटी में सुधार होता है और एम्प्लाई को अकेलापन भी नहीं महसूस होता है। इसके अलावा एम्प्लॉई को अपने बॉस या मैनेजर को अपनी प्रोग्रेस, चैलेंजेज और अचीवमेंट्स के बारे में अपडेट देना जरूरी है। उन्हें यह भी दिखाएं कि आप जिम्मेदार और विश्वसनीय हैं। हालांकि बातचीत के दौरान अपने शब्दों के चयन और भाषा पर विशेष ध्यान रखें। क्वालिटी वर्क पर ध्यान दें अपने बॉस को प्रभावित करने का सबसे अच्छा तरीका है क्वालिटी वर्क करना, जो उनकी अपेक्षाओं को पूरा करता हो या उससे बढ़कर हो। इसके लिए एम्प्लॉई को यह दिखाना चाहिए कि वह अपनी जिम्मेदारी के प्रति कमिटेड है। हालांकि घर से काम करते समय पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच संतुलन बनाना मुश्किल होता है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने काम के घंटों को निर्धारित करें, डिस्ट्रैक्शन से बचें और अपने काम की क्वालिटी पर फोकस करें। ऑफिस कुलीग्स के साथ सहयोग करें वर्क फ्रॉम होम में अपने काम के साथ-साथ कुलीग्स का सहयोग करना भी जरूरी है। यह टीम वर्क और प्रोजेक्ट की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है। घर से काम करते समय कम्युनिकेशन और सहयोग की कमी हो सकती है। इसलिए यह जरूरी है कि आप नियमित रूप से अपने कुलीग्स के साथ संपर्क में रहें, उनकी जरूरतों को समझें और उनका सहयोग करें। इससे आप अपने बॉस पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। वीडियो कॉल को प्रिऑरिटी दें वर्क फ्रॉम होम में वीडियो कॉल पर रहते हुए कोई अन्य काम करना नौकरी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए वीडियो कॉल या जूम मीटिंग को अपनी पहली प्राथमिकता बनाएं। अन्य चीजों का ध्यान रखने के बजाय उसी पर पूरा फोकस करें। इससे बॉस को ये पता चलता है कि आपका काम आपकी प्राथमिकता है। वर्क फ्रॉम होम में इन बातों का रखें ध्यान घर से काम करने के दौरान एक डेली शेड्यूल बनाना और उसको फॉलो करना जरूरी है। इसके अलावा हर दिन अपने मैनेजर को काम को लेकर अपडेट दें। ध्यान रखें कि इसमें किसी तरह का मिसकम्युनिकेशन न होने पाए। साथ ही वर्क फ्रॉम होम में कुछ और भी बातों का ख्याल रखना जरूरी है। इसे नीचे ग्राफिक से समझिए- वर्क फ्रॉम होम के फायदे और नुकसान घर से काम करने के कई फायदे हैं। जैसे ऑफिस आने-जाने की जरूरत नहीं पड़ती, पैसे की बचत होती है, आराम करने के लिए ज्यादा समय मिलता है और ज्यादा आजादी मिलती है। वहीं घर से काम करने के कुछ नुकसान भी हैं। जैसे अकेलापन, मोटिवेशन की कमी, लाइफस्टाइल में बदलाव, ज्यादा डाइट लेने से वजन बढ़ना और बिना मॉनिटरिंग के बेस्ट परफॉर्मेंस का चैंलेज। कुल मिलाकर वर्क फ्रॉम होम के जितने फायदे हैं, उतने नुकसान भी। हालांकि ये पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि आप वर्क फ्रॉम होम को कैसे लेते हैं।