रिलेशनशिप- कहीं आपका पार्टनर धोखा तो नहीं दे रहा:इन 6 संकेतों से पहचानें, रिलेशनशिप एक्सपर्ट से जानें रिश्ते की हेल्दी बाउंड्री

रिश्ते बनते-बिगड़ते हैं, लेकिन जिंदगी नहीं रुकती। लोग आगे बढ़ जाते हैं। हालांकि कई बार हमारी घड़ी की सुई अतीत में कहीं अटक जाती है। हम नए रिश्ते में होते तो हैं, लेकिन चाहकर भी पुरानी बातों को भूल नहीं पाते हैं। न भुला पाना स्वाभाविक भी हो सकता है, लेकिन मौजूदा रिश्ते के लिए ये खतरे की घंटी होती है। तो कहीं आपका पार्टनर भी अभी अपने एक्स के प्यार में तो नहीं है। इसका पता लगाना बेहद जरूरी है क्योंकि बिना पारदर्शिता के रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाता है। ये धीरे-धीरे रिश्ते को ही खत्म कर देता है। भारत में वर्ष 2017 में लॉन्च हुए एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग ऐप ‘ग्लीडेन’ पर करीब 20 लाख यूजर्स हैं। इससे ये साबित होता है कि कुछ शादीशुदा कपल अपने मौजूदा रिश्ते में खुश नहीं हैं और वे दूसरे ऑप्शन की तलाश में हैं। ऐसे में ये पता लगाना बेहद जरूरी है कि कहीं आपका पार्टनर भी तो चीट नहीं कर रहा है। तो आज रिलेशनशिप कॉलम में हम बात करेंगे पार्टनर में दिख रहे बदलावों की। साथ ही जानेंगे कि- इन 6 संकेतों से जानें पार्टनर एक्स से उबर पाया है या नहीं कई बार रिश्ते में होने के बावजूद लोग अपने एक्स से नहीं उबर पाते हैं और उसके साथ जुड़े रहते हैं। ऐसे में पार्टनर के व्यवहार पर गौर करके ये समझा जा सकता है कि उसके मन में अभी भी अपने एक्स के लिए फीलिंग्स हैं या नहीं। रिश्ते में ऐसे कई संकेत हो सकते हैं, जो ये बताते हैं कि पार्टनर अभी अपने एक्स से आगे नहीं बढ़ पाया है। इसे नीचे ग्राफिक से समझिए- आइए, अब ऊपर दिए पॉइंट्स के बारे में बात करते हैं। अगर वह एक्स के बारे में बहुत बातें करे अगर पार्टनर अपने एक्स से नहीं उबर पाया है तो इसका एक संकेत ये है कि वह अक्सर उसके बारे में बातें करेगा। भले ही आप इसे सुनने में दिलचस्पी न दिखाएं। वह उसके बारे में बातें करते हुए इमोशनल भी हो सकता है। अगर उसके पास अभी भी एक्स की कुछ चीजें हैं अगर पार्टनर के पास उसके एक्स के गिफ्ट्स या तस्वीरें हैं तो ये भी एक संकेत है कि वह अपने एक्स से पूरी तरह से उबर नहीं पाया है। अगर वह अभी भी एक्स की फैमिली से संपर्क में है अगर पार्टनर के मन में एक्स की फैमली के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है। वह उनसे लगातार टच में रहता है। यह भी एक संकेत है कि अभी उसके मन में अपने एक्स के लिए फीलिंग्स हैं। अगर वह अभी भी अपनी एक्स से बातें करता है अगर पार्टनर रिलेशनशिप में आने के बाद भी अपने एक्स से बातें करता है। सोशल मीडिया पर उसके साथ जुड़ा है। यह इस बात का संकेत है कि वह उससे दूर नहीं रह पा रहा है। अगर वह एक्स से आपकी तुलना करे वह अक्सर अपने एक्स की तुलना आपसे करता है। इसका मतलब है कि वह अभी तक अपनी पिछली यादों से पूरी तरह बाहर नहीं निकल पाया है। अगर वह फ्यूचर के बारे में प्लानिंग करने से बचे जब पार्टनर भविष्य के बारे में कोई ठोस योजना बनाने से बचता है तो यह भी उसके एक्स से जुड़े होने का संकेत है। ऐसा अक्सर तब होता है, जब कोई व्यक्ति अपनी पुरानी यादों या भावनाओं से बाहर नहीं निकल पाता। वह भविष्य को लेकर अनिश्चित महसूस करता है। एक्स से उबरने में होती है पार्टनर के सपोर्ट की जरूरत किसी काे भी अपने अतीत से बाहर निकलने में समय लग सकता है। लेकिन यह भी जरूरी है कि वह अपने वर्तमान रिश्ते को पूरी तरह से अपनाए। हालांकि इसके लिए उसे अपने पार्टनर के सहयोग की जरूरत होती है। अगर दोनों साथ मिलकर इस स्थिति से निपटते हैं तो ये और आसान हो जाता है। पार्टनर को एक्स से उबरने के लिए पर्याप्त समय देना जरूरी है। पार्टनर एक्स से उबर न पाए तो करें ये काम जब ऐसे संकेत दिखें कि पार्टनर अपने एक्स से उबर नहीं पाया है तो धैर्य के साथ उससे इस बारे में बात करें। इसके अलावा कुछ और बातों का भी ध्यान रखना चाहिए। इसे नीचे दिए ग्राफिक से समझिए- इन परिस्थितियों में रिश्ते से निकलें बाहर अगर चीजें कंट्रोल से बाहर हो जाती हैं तो बहुत समय तक इसे संभालना मुश्किल हो सकता है। इसलिए आत्मसम्मान से समझौता किए बगैर उस रिश्ते को खत्म करना ही बेहतर है। किन परिस्थितियों में ये फैसला ले सकते हैं, इसे नीचे ग्राफिक से समझिए- रिश्ता तोड़ने से पहले इन बातों पर करें विचार किसी रिश्ते को तोड़ने का निर्णय लेना बहुत ही कठिन होता है, लेकिन कुछ परिस्थितियों में यह कदम उठाना जरूरी हो जाता है। जैसेकि- अंत में यही कहेंगे कि रिश्ता खत्म करने से पहले यह जरूरी है कि दोनों पार्टनर्स खुलकर एक-दूसरे से बात करें और समस्याओं का समाधान ढूंढने की कोशिश करें। लेकिन कोशिशों के बावजूद अगर स्थिति ठीक नहीं हो रही हो तो अलग होना अच्छा निर्णय हो सकता है।