नयनतारा को चंद्रमुखी के मेकर्स ने भेजा लीगल नोटिस:डॉक्यूमेंट्री में बिना इजाजत फिल्म के फुटेज इस्तेमाल किए, धनुष से भी हुआ था विवाद

साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा पिछले लंबे समय से अपनी डॉक्यूमेंट्री बियॉन्ड द फेयरीटेल के चलते विवादों से घिरी हुई हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, जिसके बाद से ही एक्ट्रेस कानूनी पचड़ों में फंस रही हैं। कुछ समय पहले धनुष ने एक्ट्रेस के खिलाफ लीगल एक्शन लिया था, अब फिल्म चंद्रमुखी के मेकर्स ने नयनतारा को लीगल नोटिस भेजा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म चंद्रमुखी के मेकर्स ने नयनतारा और नेटफ्लिक्स दोनों को लीगल नोटिस भेजा है। आरोप हैं कि नयनतारा ने अपनी शादी की डॉक्यूमेंट्री में साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म चंद्रमुखी के फुटेज बिना इजाजत के इस्तेमाल किए हैं। चंद्रमुखी के मेकर्स ने नेटफ्लिक्स और एक्ट्रेस से 5 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है। फिलहाल इस संदर्भ में नयनतारा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। धनुष ने पहले लीगल नोटिस भेजा, फिर दर्ज करवाई शिकायत चंद्रमुखी के मेकर्स से पहले एक्टर धनुष ने भी नयनतारा को उनकी फिल्म नानुम राउडी धाम के सीन बिना इजाजत इस्तेमाल करने पर लीगल नोटिस भेजा था। 10 करोड़ के मुआवजे की मांग वाला लीगल नोटिस मिलने के बाद नयनतारा ने सोशल मीडिया पर धनुष की जमकर आलोचना की और उन्हें कई बातें सुनाईं। नयनतारा ने अपनी पोस्ट में लिखा ‘आप अपने पिता और भाई की बदौलत एक कामयाब एक्टर बने हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं था। हालांकि, मैंने कभी नहीं सोचा था आप इतना नीचे गिर जाएंगे। नयनतारा की पोस्ट सामने आने के बाद धनुष के वकील ने एक स्टेटमेंट जारी किया था, जिसमें उन्होंने नयनतारा के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात की थी। साथ ही 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर डॉक्यूमेंट्री से वो फुटेज नहीं हटाए गए, तो 10 करोड़ का हर्जाना देना होगा। विवाद बढ़ने के बाद धनुष ने मद्रास हाई कोर्ट में एक्ट्रेस और उनकी डॉक्‍यूमेंट्री के खिलाफ सिविल केस दर्ज किया है क्या है पूरा मामला? नयनतारा की जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री बियॉन्ड द फेयरीटेल 18 नवंबर 2024 को नेटफ्लिक्स में रिलीज हुई है। डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा की पर्सनल लाइफ और फिल्मोग्राफी को इनक्लूड किया गया है। डॉक्यूमेंट्री बनने के दौरान नयनतारा ने धनुष से फिल्म नानुम राउडी धान के गाने और विजुअल्स इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी, क्योंकि वो उसमें लीड रोल में थीं। हालांकि धनुष ने इससे साफ इनकार कर दिया। कुछ समय बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो उसमें नानुम राउडी धाम के 3 सेकेंड के विजुअल्स इस्तेमाल किए गए थे। इसके बाद धनुष ने एक्ट्रेस को 10 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा था। इसी तरह डॉक्यूमेंट्री में 2005 की फिल्म चंद्रमुखी के भी विजुअल्स इस्तेमाल किए गए हैं।