दिल्ली में 300 फ्लाइट लेट, जम्मू-कश्मीर में सड़कें बंद:ऊटी में तापमान 0ºC, एवलांच भी हुआ; MP में 20-22 दिन कोल्ड वेव का अनुमान

दिल्ली में घने कोहरे के कारण मंगलवार को भी 300 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से उड़ीं। IGI एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक किसी भी फ्लाइट को डायवर्ट नहीं किया गया। सोमवार को ये संख्या 400 पार थी। जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में मंगलवार को बर्फबारी नहीं हुई। लेकिन बीते दिन हुई तेज बर्फबारी के कारण सड़कों पर कई फीट बर्फ जमी हुई है। इसके कारण श्रीनगर-लेह रोड, मुगल रोड, सेमथान-किश्तवाड़ रोड मंगलवार को भी बंद रहीं। तमिलनाडु के पहाड़ी इलाके उधगमंडलम (ऊटी) मंगलवार को टेम्परेचर 0ºC दर्ज किया गया। यहां पास के इलाके में एवलांच भी हुआ। इसके कारण कंथल और थलाईकुंठा जैसे इलाकों में पाले की स्थिति है। पंजाब, हरियाणा में भी बहुत ठंड जारी है। दोनों की राज्यों का अधिकांश हिस्सा कोल्ड वेव और कोल्ड डे की चपेट में है। तापमान 10ºC से नीचे है। कई जिलों में 5ºC से नीचे जा रही है। मध्य प्रदेश में जनवरी महीने में 20 से 22 दिन कोल्ड वेव का अनुमान है। यहां 10 जनवरी से मौसम में बदलाव आएगा। तेज ठंड का दौर शुरू होगा। यूपी में तेज ठंड के कारण पिछले 24 घंटे में 10 की जान गई। 48 घंटे में मौत का आंकड़ा 25 हुआ है। कोहरे के चलते यूपी के वाराणसी में 13, लखनऊ में 10 फ्लाइट्स देरी से आईं। कानपुर-वाराणसी रेलवे स्टेशन पर करीब 200 ट्रेनें 12 घंटे तक लेट रहीं। राजस्थान में अगले 3 दिन तक कोल्ड वेव का असर रहेगा। मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट से 11 फ्लाइट टेकऑफ-लैंड नहीं कर पाईं। राज्य के 20 जिलों में तेज ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टी की गई है। मौसम विभाग ने बुधवार को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। राज्यों में बर्फबारी और ठंड की तस्वीरें… 9 जनवरी: 6 राज्यों में घना कोहरा, नॉर्थ ईस्ट में बिजली गिरने का अलर्ट