तीसरा वनडे- श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 140 रन से हराया:तीन बल्लेबाजों ने फिफ्टी लगाई, असिथा को 3 विकेट; सीरीज 2-1 से कीवियों के नाम

श्रीलंकाई टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 140 रन से हरा दिया। ऑकलैंड के ईडन पार्क में टीम से 3 बल्लेबाजों ने फिफ्टी लगाई साथ ही तीन गेंदबाजों ने 3-3 विकेट भी लिए। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने जेनिथ लियानागे (53 रन), पथुम निसांका (66 रन), कुसल मेंडिस (54 रन) की फिफ्टी की मदद से 290/8 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में कीवी टीम 29.4 ओवर में 150 रन पर सिमट गई। मार्क चैम्पमैन ने 81 रन बनाए। टीम से तीन बल्लेबाज खाता भी न खोल सके। श्रीलंका से असिथा फर्नांडो, महीश तीक्षणा और इसहान मलिंगा ने 3-3 विकेट लिए। हालांकि सीरीज 2-1 से न्यूजीलैंड के नाम रही। असिथा फर्नांडो को तीसरे मैच में 3/26 के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वनडे सीरीज में 9 विकेट लेने वाले मैट हेनरी को प्लेयर ऑफ द सीरीज बनाया गया। पहले और तीसरे विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप श्रीलंका के ओपनर पाथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले पावरप्ले के 10 ओवर में 66/0 का स्कोर बना दिया। निसांका ने 42 बॉल पर 66 रन बनाए। उन्होंने पारी में 157.14 के स्ट्राइक रेट और 6 चौके, 5 छक्के से रन बनाए। अविष्का के 17 रन पर आउट होने से पहले निसांका चोटिल होकर रिटायर्ड हुए। हालांकि वह चौथे विकेट के बाद उतरे। उन्हें सैंटनर ने नाथन स्मिथ के हाथों कैच कराया। टॉप ऑर्डर बैटर कुसल मेंडिस ने शानदार पारी खेलते हुए 54 रन बनाए। उन्होंने कमिंडू मेंडिस 46 रन के साथ मिलकर 98 रन की साझेदारी की। निचले क्रम के बल्लेबाज जेनिथ लियानागे ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 52 गेंदों पर 53 रन बनाए और इस दौरान 2 छक्के और 3 चौके भी लगाए। मैट हेनरी को 4 विकेट
कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 10 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने कमिंडू मेंडिस, चामिदु विक्रमासिंघे, वनिंदू हसरंगा और जेनिथ लियनागे को आउट किया। हाल ही में संन्यास लेने वाले न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल भी मैच देखने पहुचें। पढ़ें पूरी खबर… चैम्पमैन की फिफ्टी के बावजूद हारा न्यूजीलैंड
पहले 2 मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाली कीवी बैटिंग लाइन-अप इस बार पूरी तरह बिखर गई। टीम ने अपने 5 विकेट 21 रन पर गंवा दिए। न्यूजीलैंड से 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी न छू सके। टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मार्क चैम्पमैन ने एक तरफ से खेलते हुए 81 बॉल पर 81 रन बनाए। पारी में उन्होंने 10 चौके और 1 सिक्स भी लगाए। दूसरी पारी में श्रीलंका की तरफ से असिथा फर्नांडो, महीश तीक्षणा और इसहान मलिंगा ने 3-3 विकेट लिए और टीम को जीत दिलाने का काम किया।