पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया:26.75 करोड़ रुपए में खरीदा था, पिछले साल कोलकाता को IPL चैंपियन बनाया था

IPL फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को नया कप्तान बनाया है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2 महीने पहले मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा है। 30 साल के अय्यर ने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में खिताब जिताया था। वे दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं। श्रेयस जल्द ही टीम की कमान संभालने के लिए हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ फिर से जुड़ेंगे। कप्तान बनने के बाद श्रेयस अय्यर- मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर अपना विश्वास जताया है। मैं कोच पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं। टीम मजबूत दिख रही है, जिसमें क्षमतावान और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है। मुझे उम्मीद है कि मैनेजमेंट द्वारा दिखाए गए विश्वास को हम अपना पहला खिताब दिलाकर चुका पाएंगे। IPL के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी है अय्यर
श्रेयस अय्यर IPL के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ृी हैं। उन्हें मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा है। उनसे ज्यादा ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए की राशि में खरीदा है। वहीं, वेंकटेश अय्यर को कोलकाता ने 23.75 करोड़ रुपए में अपने साथ रखा है। श्रेयस ने कोलकाता को तीसरा टाइटल जिताया ——————————————- IPL से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… IPL का 18वां सीजन 21 मार्च से शुरू होगा IPL 2025 का पहला मैच 21 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा। यहीं 25 मई को टूर्नामेंट का फाइनल भी होगा। वहीं, विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सीजन 7 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक चलेगा। इस बार का टूर्नामेंट 2 की बजाय 4 वेन्यू पर खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर