यूपी में घना कोहरा, 67 ट्रेनें 10 घंटे तक लेट:शिमला में 2 दिन में पारा 11º गिरा; बिहार-राजस्थान में स्कूलों की छुट्टी

देश के उत्तरी और मध्य भारत के राज्यों में पारा लगातार गिर रहा है। इसके साथ ही घने कोहरे का भी असर देखने को मिल रहा है। यूपी के 64 जिलों में घना कोहरा के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर गई। इससे 67 ट्रेनें 10 घंटे देरी से पहुंचीं। महोबा में ठंड के कारण एक युवक की मौत हो गई। हिमाचल में बर्फबारी के के कारण कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शिमला का अधिकतम तापमान पिछले 48 घंटों में 11.4 डिग्री गिरकर 5.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। लगातार घटते तापमान और शीतलहर को देखते हुए बिहार के पटना समेत 4 जिलों और राजस्थान के जयपुर समेत 19 जिलों में आठवीं क्लास तक की छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत 15 राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं, अरुणाचल, असम, मेघालय, नगालैंड, तमिलनाडु, पुडुचेरी में बारिश का अनुमान जताया है। राज्यों से मौसम की तस्वीरें… कश्मीर में पारा चढ़ने के बावजूद माइनस में तापमान दिल्ली में तापमान 9 डिग्री पहुंचा मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 17.3°C रहा, जबकि न्यूनतम तापमान एक डिग्री ज्यादा 9°C दर्ज किया गया। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण शहर और उसके आस-पास हल्की बारिश हुई। अगले 2 दिन कैसा रहेगा तापमान… 14 जनवरी: 9 राज्यों में बारिश, उत्तर भारत में घना कोहरा 15 जनवरी: 3 राज्यों में बारिश, 7 में कोहरा राज्यों में मौसम का हाल… मध्य प्रदेश: मालवा-निमाड़ में बूंदाबांदी के आसार, 15 जनवरी को आधे एमपी में बादल छाए रहेंगे भोपाल में फुहारें गिर रही हैं। मकर संक्रांति के दिन मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर-उज्जैन संभाग में बादल और बूंदाबांदी होने के आसार हैं। ऐसे में पतंगबाजी में दिक्कत हो सकती हैं। वहीं, 15 जनवरी को आधे एमपी में बादल और बूंदाबांदी होने का अलर्ट है। पूरी खबर पढ़ें… राजस्थान: 15 जनवरी से फिर ओले-बारिश का अलर्ट, जयपुर सहित 18 जिलों में फिर बदलेगा मौसम राजस्थान में 15 जनवरी को एक बार फिर बारिश और ओले गिरेंगे। बीकानरे, जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग के 18 जिलों में बादल छाने, बारिश होने और कहीं-कहीं ओले गिरने की आशंका के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ें… छत्तीसगढ़: पेंड्रा में कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम, सरगुजा संभाग के जिले आज भीगेंगे; ठंड से 3 दिन राहत छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पेंड्रा से अमरकंटक मार्ग में सुबह बादल के साथ घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। राहगीर दिन में वाहनों की लाइट जलाकर सफर कर रहे हैं। ​​​​​​​पूरी खबर पढ़ें… उत्तर प्रदेश: 64 जिलों में कोहरा, 15 से फिर बारिश, 50 मीटर से ताजमहल नजर नहीं आया, एक की मौत यूपी के 64 जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी 50 मीटर रह गई है। सोमवार सुबह वाराणसी सहित कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई। कोहरे के कारण दिन में भी सड़कों पर वाहन रेंगते रहे। आगरा में ताजमहल धुंध में छिप गया। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणा: 4 जिलों में घनी धुंध, 11 में कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट, दिन में बढ़ेगी ठंड; 2 दिन बाद फिर बारिश हरियाणा के 4 जिलों हिसार, रोहतक, जींद और भिवानी में घनी धुंध छाई हुई है। विजिबिलिटी 10 से 20 तक मीटर है। इसके साथ 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। प्रदेश के 11 जिलों में कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ें…