राहुल ने दिल्ली की गंदगी दिखाई:कहा- ये केजरीवाल की पेरिस वाली दिल्ली; एक दिन पहले कहा था- मोदी की तरह केजरीवाल भी झूठे

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को राजधानी का दौरा करते हुए एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने गंदगी दिखाते हुए केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, ‘ये है केजरीवाल जी की चमकती दिल्ली, पेरिस वाली दिल्ली।’ दरअसल, राहुल लगातार केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमलावर हैं। उन्होंने सोमवार को सीलमपुर में कांग्रेस के चुनावी प्रचार की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और केजरीवाल एक जैसे हैं। दोनों अडाणी मुद्दे पर बात नहीं करते और न ही जातिगत जनगणना पर बात करने को तैयार हैं। राहुल ने कहा था कि केजरीवाल भी PM मोदी की तरह झूठ बोलते हैं। दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। दिल्ली चुनाव से जुड़े आज के अपडेट्स जानने के लिए ब्लॉग से गुजर जाइये…