पेरिस ओलिंपिक 2024 के मेडल 5 महीने में ही रंग छोड़ने लगे हैं। इनमें भारत के मेडलिस्ट के मेडल भी शामिल हैं। पेरिस में ब्रॉन्ज जीतने वाले सरबजोत सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया कि उनका मेडल भी रंग छोड़ रहा है और खराब हो गया है। उन्होंने कहा कि हर मेडलिस्ट के साथ ऐसा हुआ है। फ्रांसीसी ऑनलाइन मीडिया आउटलेट ला लेट्रे के अनुसार, दुनिया भर के 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने पेरिस ओलिंपिक कमेटी से मेडल के खराब होने की शिकायत की है। हालांकि, इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOA) ने खराब मेडल को बदलने की बात कही है। मेडल बनाने वाली संस्था मोनने डी पेरिस के एक प्रवक्ता ने कहा है कि मेडल ‘डिफेक्टिव’ नहीं हैं। जो रंग छोड़ रहे हैं। उन्हें अगस्त से ही बदल रहे हैं और आगे भी जारी रखेंगे। फोटोज में देखिए खराब मेडल… IOC का बयान… हम मेडल बनाने वाली कंपनी मोनने डी पेरिस के साथ काम कर रहे हैं। जल्दी सभी खिलाड़ियों के मेडल बदल दिए जाएंगे। यह काम अगले कुछ हफ्तों में शुरू हो जाएगा। एफिल टावर के लोहे से बने हैं पेरिस ओलिंपिक के मेडल
पेरिस ओलिंपिक के मेडल ऐतिहासिक एफिल टावर के लोहे के टुकड़े से बनाए गए थे। जब आखिरी बार एफिल की रिपेयरिंग की गई, तो उससे कई लोहे के टुकड़ों को निकाल दिया गया था। मेडल के ऊपरी भाग पर करीब 18 ग्राम लोहे से एक हेक्सागोन बनाया गया था। इसके अलावा मेडल के ऊपर लगने वाले रिबन पर भी विशेष ढंग से एफिल टावर की आकृति बनाई गई थी। ओलिंपिक मेडल की हिस्ट्री पढ़ने के लिए क्लिक करें भारत ने 5 मेडल जीते थे, नीरज को सिल्वर मिला था ——————————————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़िए… टेनिस स्टार मेदवेदेव ने रैकेट से नेट का कैमरा तोड़ा रूस के स्टार टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड में गुस्से में अपने रैकेट से नेट कैमरा को तोड़ा दिया। इस दौरान उनका रैकेट भी टूट गया। मंगलवार को रोड लेवर एरिना में पहले दौर में उनका मुकाबला थाईलैंड के कासिडित समरेज से हुआ। पढ़ें पूरी खबर
पेरिस ओलिंपिक के मेडल ऐतिहासिक एफिल टावर के लोहे के टुकड़े से बनाए गए थे। जब आखिरी बार एफिल की रिपेयरिंग की गई, तो उससे कई लोहे के टुकड़ों को निकाल दिया गया था। मेडल के ऊपरी भाग पर करीब 18 ग्राम लोहे से एक हेक्सागोन बनाया गया था। इसके अलावा मेडल के ऊपर लगने वाले रिबन पर भी विशेष ढंग से एफिल टावर की आकृति बनाई गई थी। ओलिंपिक मेडल की हिस्ट्री पढ़ने के लिए क्लिक करें भारत ने 5 मेडल जीते थे, नीरज को सिल्वर मिला था ——————————————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़िए… टेनिस स्टार मेदवेदेव ने रैकेट से नेट का कैमरा तोड़ा रूस के स्टार टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड में गुस्से में अपने रैकेट से नेट कैमरा को तोड़ा दिया। इस दौरान उनका रैकेट भी टूट गया। मंगलवार को रोड लेवर एरिना में पहले दौर में उनका मुकाबला थाईलैंड के कासिडित समरेज से हुआ। पढ़ें पूरी खबर