जयदीप अहलावत के पिता का निधन:होम टाउन हरियाणा के लिए निकले एक्टर,अंतिम संस्कार वहीं होगा

एक्टर जयदीप अहलावत के पिता दयानंद अहलावत का कल सोमवार की रात निधन हो गया। उनका मुंबई में उम्र संबंधी बीमारी का इलाज मुंबई में चल रहा था। जयदीप परिजनों के साथ उनके पार्थिव शरीर को लेकर हरियाणा अपने होम टाउन चले गए हैं। अंतिम संस्कार वहीं होगा। एक्टर की टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया- जयदीप अहलावत के प्यारे पिता के निधन की घोषणा करते हुए हमें बहुत दुख हो रहा है। वह अपने परिवार और प्यार के बीच स्वर्ग सिधार गए। जयदीप और उनका परिवार इस कठिन समय में प्राइवेसी का अनुरोध करते हैं, क्योंकि वे अपने गहरे सदमे से उबर रहे हैं। हम आपकी समझदारी और प्रार्थनाओं के लिए आपका धन्यवाद करते हैं। जयदीप का अपने पिता के साथ बहुत ही गहरा लगाव था। इससे पहले एक इंटरव्यू में जयदीप अहलावत ने बताया था कि उनके माता-पिता दोनों शिक्षक थे, जो सेवानिवृत्त हो चुके थे। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनके पिता ने उनका पूरा साथ दिया ताकि वह अभिनय में अपना करियर बना सकें। बता दें कि एक्टर इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ को लेकर चर्चा में हैं। यह सीरीज 17 जनवरी 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी।