इजराइल-हमास सीजफायर डील 15 घंटों में टूटने की कगार पर:नेतन्याहू का आरोप- हमास शर्तों से पीछे हटा, समझौते के अंत तक रियायत मांग रहा

इजराइल-हमास के बीच सीजफायर डील 15 घंटों के अंदर ही टूटने की कगार पर पहुंच गई है। इस डील को मंजूरी देने के लिए इजराइली कैबिनेट की मीटिंग होने वाली थी। अब PM नेतन्याहू ने मीटिंग करने से मना कर दिया है। इस मीटिंग में डील को मंजूरी मिलनी थी। नेतन्याहू ने हमास पर समझौते की शर्तों से पीछे हटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हमास समझौते के अंत तक रियायत मांग रहा है। इजराइल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हमास के अधिकारियों ने इन आरोपों का खंडन किया है। अधिकारियों का कहना है कि वे अभी भी शर्तों पर कायम हैं। इससे पहले बुधवार देर रात कतर के PM ने इजराइल और हमास में सीजफायर और बंधकों की रिहाई से जुड़ी डील फाइनल होने की जानकारी दी थी। डील के मुताबिक सीजफायर का पहला फेज 42 दिन का होगा। पहले फेज में हमास 33 इजराइली बंधकों को रिहा करेगा। बदले में इजराइल भी हमास के 250 कैदियों को रिहा करेगा। साथ ही इजराइली सेना गाजा की सीमा से 700 मीटर पीछे लौटेगी। सीजफायर के लिए पिछले कई हफ्तों से कतर की राजधानी दोहा में बातचीत चल रही थी। इस बातचीत में मिस्र और अमेरिका भी शामिल थे। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक कतर PM थानी ने हमास और इजराइल के प्रतिनिधियों से बुधवार को मुलाकात की, जिसके बाद ये डील पूरी हुई। बाइडेन और ट्रम्प में क्रेडिट वॉर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को सीजफायर का क्रेडिट लेने का दावा किया। व्हाइट हाउस ने इस डील में ट्रम्प के प्रतिनिधि को भी शामिल किया था। ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि ये ऐतिहासिक समझौता, राष्ट्रपति चुनाव में हमारी जीत की वजह से हो पाया। ट्रम्प ने कहा कि ये डील मेरे प्रशासन की शांति स्थापित करने और अमेरिका व उसके सहयोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास का सबूत है। वहीं बाइडेन ने व्हाइट हाउस से अपने आखिरी भाषण में डील का जिक्र करते हुए कहा कि- सीजफायर के लिए हमारे कूटनीतिक प्रयास कभी रुके नहीं। यह समझौता हमास पर बढ़ते दबाव, क्षेत्रीय समीकरणों में बदलाव और लेबनान में सीजफायर के बाद ही संभव हो सका। यह अमेरिका की कूटनीति का नतीजा है। सीजफायर डील पर इजराइल और फिलिस्तीन में जश्न इजराइली राष्ट्रपति ने कैबिनेट से डील को मंजूरी देने को कहा इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने कैबिनेट से सीजफायर डील को मंजूरी देने के लिए कहा है। हर्जोग ने कहा कि- हम 7 अक्टूबर के हमले को रोकने में अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पाए। अब हमें इसे सुधारने के लिए कदम उठाने चाहिए। हर्जोग ने डील के लिए प्रधानमंत्री नेतन्याहू और बातचीत में शामिल लोगों को धन्यवाद भी दिया। साथ ही डील को मंजूरी देकर इजराइली नागरिकों वापस लाने की अपील की। हमास नेता ने सीजफायर को इजराइल की हार बताया हमास के सीनियर नेता खलील अल हय्या ने सीजफायर पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे इजराइली की हार बताते हुए ऐतिहासिक क्षण कहा। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक खलील ने इजराइल पर7 अक्टूबर 2023 के हमले की तारीफ की और इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया। उसने कहा कि इसे भावी पीढ़ियों को गर्व के साथ बताया जाएगा। सीजफायर पर बोलते हुए खलील ने कहा कि हमारे लोगों ने इजराइल के कब्जे की कोशिश को नाकाम कर दिया। भारत ने सीजफायर का स्वागत किया भारत ने भी इजराइल-हमास के बीच सीजफायर और बंधकों की रिहाई की डील पर प्रतिक्रिया देते हुए फैसले का स्वागत किया है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को वेबसाइट पर आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। भारत ने कहा- हमें उम्मीद है कि इससे गाजा के लोगों को मानवीय सहायता की आपूर्ति सुनिश्चित हो पाएगी। हमने हमेशा सभी बंधकों की रिहाई, युद्धविराम और संवाद एवं कूटनीति के मार्ग पर लौटने की अपील की है। कतर और अमेरिका की मध्यस्थता में डील इस समझौते के लिए कतर की राजधानी दोहा में मिस्र, कतर और अमेरिका की मदद से बातचीत की गई। इसमें इजराइल का प्रतिनिधित्व मोसाद चीफ डेविड बार्निया और शिन बेट चीफ रोनेन बार ने किया। वहीं, अमेरिका की तरफ से यहां पर ट्रम्प के दूत स्टीव विटकॉफ और बाइडेन के दूत ब्रेट मैकगर्क मौजूद रहे। नॉर्थ गाजा में वापस लौटेंगे फिलिस्तीनी नागरिक CNN की रिपोर्ट के मुताबिक सीजफायर डील के तहत नॉर्थ गाजा से विस्थापित हुए फिलिस्तीनी नागरिकों को इजराइल वापस लौटने देगा। हालांकि इस इलाके में सुरक्षा के लिहाज से इजराइली सैनिकों की मौजूदगी बनी रह सकती है। गाजा और इजराइल के बीच बफर जोन बनाया जाएगा। बफर जोन को लेकर इजराइल और हमास दोनों की अलग-अलग मांगें थी। इजराइल ने बॉर्डर से 2 किमी के बफर जोन की मांग की थी, जबकि हमास अक्टूबर 2023 से पहले की तरह 300 से 500 मीटर का बफर जोन चाहता था। दूसरी तरफ इजराइल ने डील के तहत हमास के चीफ याह्या सिनवार की डेड बॉडी लौटाने से मना कर दिया है।