चुनाव आयोग बोला- पार्टियां AI का सही इस्तेमाल करें:कंटेंट में इसका लेबल जरूर लगाएं, गलत जानकारी देने पर कार्रवाई होगी

इलेक्शन कमीशन ने दिल्ली चुनाव से पहले प्रचार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल पर एडवाइजरी जारी की है। आयोग ने राजनीतिक दलों को AI का सही इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है। आयोग ने कहा है कि अगर पार्टियां AI से तैयार किए गए कंटेंट का इस्तेमाल कर रही हैं तो उसमें इसका डिस्क्लेमर जरूर लगाएं। ताकि जनता को पता रहे कि यह कंटेंट AI से जेनरेट किया गया है। अगर इसके बावजूद किसी भी पार्टी या नेता की तरफ से गलत जानकारी दी जा रही है तो कार्रवाई होगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने हाल ही में चुनावों में गलत जानकारी फैलाने के लिए एआई और ‘डीप फेक’ के इस्तेमाल पर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा;- ऐसी तकनीकों से फैलाई गई गलत जानकारी से लोगों का चुनावी प्रक्रिया पर भरोसा कम हो सकता है। एडवाइजरी में आयोग की 2 बड़ी बातें 1. AI कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर अनिवार्य
चुनाव आयोग ने नई गाइडलाइन्स में कहा है कि राजनीतिक दल और उम्मीदवार AI तकनीक से तैयार या बदले गए किसी भी कंटेंट जैसे फोटो, वीडियो, ऑडियो आदि पर स्पष्ट लेबल लगाएं। जैसे AI-Generated, Digitally Enhanced या Synthetic Content। 2. प्रोमोशनल कंटेंट में भी डिस्क्लेमर जोड़ना होगा
AI से बनाए गए प्रोमोशन कंटेंट या विज्ञापन में भी डिस्क्लेमर देना अनिवार्य होगा। चुनाव आयोग का मकसद है कि AI की मदद से इलेक्शन को प्रभावित न किया जाए। पार्टियां AI कंटेट का इस्तेमाल कर रहीं… AAP ने अंबेडकर-केजरीवाल का AI वीडियो शेयर किया दिसंबर 2024 में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बाबासाहेब अंबेडकर का AI जेनरेटेड वीडियो पोस्ट किया। 15 सेकेंड के इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल और AI जेनरेटेड बाबासाहेब इंडिया गेट के पास आमने-सामने खड़े हैं। बैकग्राउंड में केजरीवाल की आवाज सुनाई दे रही है। इसमें वे कह रहे हैं- मुझे शक्ति दीजिए बाबा साहेब, ताकि मैं उन लोगों से लड़ सकूं जो आपका और आपके संविधान का अपमान करते हैं। इसके साथ ही वीडियो में बाबासाहेब केजरीवाल का सर सहलाते नजर आ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें … भाजपा ने केजरीवाल को आपदा बताया 3 जनवरी को दिल्ली भाजपा ने फिल्म पुष्पा के फेमस डायलॉग फ्लावर नहीं फायर है मैं को रीक्रिएट करते हुए लिखा- आप नहीं आप-दा है मैं। पोस्टर में केजरीवाल को पुष्पा के रूप में दिखाया गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव- सिंगल फेज में 5 फरवरी को वोटिंग, नतीजे 8 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर सिंगल फेज में 5 फरवरी को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 फरवरी को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। तारीखों की घोषणा के दिन से रिजल्ट तक दिल्ली चुनाव की प्रक्रिया 33 दिन में पूरी हो जाएगी। पूरी खबर पढ़ें …