सलाह लेते समय किन बातों का ध्यान रखें:कैकयी ने मानी थी मंथरा की सलाह और राम को जाना पड़ा वनवास, सुख-शांति चाहते हैं तो गलत लोगों से दूर रहें

जीवन में सफलता उन्हीं लोगों को मिलती है, जिनके पास अच्छे सलाहकार होते हैं। अगर सलाह देने वाले लोग सही नहीं हैं तो बने बनाए काम बिगड़ जाते हैं और असफलता का सामना करना पड़ता है। ग्रंथों के किस्सों से समझिए सलाह लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…