बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को करीना कपूर का बयान दर्ज कर लिया था। हालांकि, यह बयान शनिवार सुबह सामने आया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना ने बताया कि सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की। वे बीच में आए तो हमलावर जहांगीर (करीना-सैफ का छोटा बेटा) तक नहीं पहुंच पाया। उसने घर से कोई चीज नहीं चुराई। करीना ने कहा- हमलावर बेहद आक्रामक था। उसने कई बार सैफ पर हमला किया। मैं हमले के बाद घबरा गई थी इसलिए करिश्मा मुझे अपने घर ले गई थीं। संदिग्ध की तीसरी तस्वीर सामने आई हमले के 2 दिन बाद भी पुलिस ने इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। शनिवार सुबह संदिग्ध की तीसरी तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर हमले के पहले की है। इसमें वह यलो शर्ट में दिखाई दे रहा है। बांद्रा पुलिस मामले में फिलहाल 2 लोगों से पूछताछ कर रही है। इन दोनों का हुलिया सैफ पर हमले करने वाले से मिलता जुलता बताया जा रहा है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। इधर, पुलिस ने क्राइम सीन से कलेक्ट किए गए फिंगरप्रिंट भी फोरेंसिक लैब भेज दिए हैं। इससे पहले भी संदिग्ध की दो तस्वीरें सामने आ चुकी है। पहली तस्वीर सैफ के अपार्टमेंट की सीढ़ियों पर लगे CCTV से कैद हुई थी, जिसमें वह हमले वाली रात 1:37 बजे चढ़ते हुए और 2:33 बजे उतरते हुए देखा गया था। इसके बाद शुक्रवार को सामने आई दूसरी तस्वीर में संदिग्ध बदले हुए हुलिया में दिखा था। यह तस्वीर बांद्रा के लकी होटल के पास की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों तस्वीरें हमलावर की ही हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। सैफ को अस्पताल ले जाने वाले ड्राइवर ने कहा- सैफ का पूरा शरीर खून से लथपथ था ऑटो ड्राइवर भजन सिंह ने बताया, ‘रात में मैं गाड़ी चला रहा था। सतगुरु बिल्डिंग के सामने से किसी ने आवाज लगाई। मैंने ऑटो गेट के पास रोका। खून से लथपथ एक आदमी गेट से बाहर निकला। शरीर के ऊपर के हिस्से में और पीठ पर गहरा जख्म था। गर्दन पर भी चोट लगी थी। मैंने तुरंत उसे रिक्शा में बैठा लिया।’ ‘मैंने पूछा- किधर जाना है? उन्होंने कहा, लीलावती अस्पताल चलो। उनके साथ एक छोटा बच्चा और एक नौजवान भी था। मैं उन्हें नहीं जानता था। मुझे वहां करीना कपूर नहीं दिखीं। पुलिस ने भी मुझसे अब तक कोई पूछताछ नहीं की है।’ सैफ अली खान की रीढ़ से निकाले गए चाकू की तस्वीर एक्टर को ICU से स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया
मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल के चीफ न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे और COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने शुक्रवार को बताया कि सैफ को ICU से अस्पताल के स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। वे खतरे से बाहर हैं। सैफ पर बुधवार देर रात घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था। उन्हें गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। उन्हें रात में ही हॉस्पिटल ले जाया गया था। लीलावती अस्पताल के COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था और फ्लूड भी लीक हो रहा था। सर्जरी करके इसे निकाला गया है। डॉक्टर ने कहा कि अगर एक्टर की रीढ़ में चाकू 2 मिमी. और धंस गया होता तो रीढ़ की हड्डी को काफी नुकसान पहुंच सकता था। सैफ बेटे तैमूर के साथ अस्पताल में पैदल दाखिल हुए थे
लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन डांगे ने बताया, “सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ अस्पताल के भीतर पैदल आए थे। उनके हाथ पर दो घाव थे। एक घाव गर्दन पर भी था, जिसकी प्लास्टिक सर्जरी हुई है। सैफ को इन्फेक्शन से बचाने के लिए डॉक्टर्स ने विजिटर्स पर रोक लगा दी है। उम्मीद है कि एक हफ्ते में रिकवरी हो जाएगी।” बिल्डिंग के 2 फुटेज, इनमें संदिग्ध के दिखने का दावा मेड ने बताया- हमलावर ने एक करोड़ रुपए मांगे थे
यह घटना सैफ-करीना के बच्चों तैमूर-जेह के कमरे की बताई जा रही है, जहां बच्चों की देखभाल करने वाली मेड (नैनी) अरियामा फिलिप उर्फ लीमा मौजूद थी। उसने पुलिस को बताया कि उसे बाथरूम के पास एक परछाई नजर आई थी। उसे लगा कि करीना शायद अपने छोटे बेटे को देखने आई होंगी, लेकिन तभी एक व्यक्ति दिखा, जिसने उसे धमकाया और एक करोड़ रुपए की मांग की। हमलावर को देखकर मेड चीखी। आवाज सुनकर सैफ अली खान बच्चों के कमरे में पहुंचे। सैफ को देखते ही अज्ञात शख्स ने उन पर हमला कर दिया। आरोपी और सैफ के बीच हाथापाई हुई। इस बीच दूसरी मेड भी आ गई। हमले को लेकर 2 थ्योरी, वजह साफ नहीं हमले की थ्योरीज से जुड़े 3 सवाल 6 ग्राफिक्स से समझिए हमले की पूरी कहानी हमले के वक्त सैफ के घर में 3 महिला और 3 पुरुष नौकर मौजूद थे रात में हमले के वक्त सैफ अली खान के घर में 3 महिला और 3 पुरुष नौकर थे। इब्राहिम और सारा अली खान भी इसी बिल्डिंग में आठवीं मंजिल पर रहते हैं। हमले के बाद वह ऊपर आए और सैफ अली खान को लेकर ऑटो में अस्पताल गए। घर पर कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था। ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक वाहन किसी को चलाना नहीं आता था, इसलिए ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे। जहां हमला हुआ, वह सैफ और करीना का नया घर सैफ और करीना दोनों बेटों के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित सतगुरु शरण अपार्टमेंट में रहते हैं। सैफ की दोस्त और फेमस इंटीरियर डिजाइनर दर्शिनी शाह ने इसे डिजाइन किया है। पुराने घर की तरह सैफ के नए घर में भी लाइब्रेरी, आर्ट वर्क, खूबसूरत छत और स्विमिंग पूल है। शाही लुक देने के लिए इस अपार्टमेंट को वाइट और ब्राउन कलर से सजाया गया है। बच्चों के लिए नर्सरी और एक थिएटर स्पेस भी है। —————————————————- सैफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….. 1. सैफ अली खान पर हमला, 6 ग्राफिक्स-VIDEO में पूरी कहानी:हमलावर फायर एग्जिट से घर में घुसा, मेड ने शोर मचाया तो एक्टर को चाकू मारा मुंबई में एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था। घटना मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर बुधवार देर रात करीब 2.30 बजे हुई। पूरी खबर पढ़ें.. 2. सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला:चाकू से 6 वार किए, एक करोड़ रुपए की डिमांड की थी; संदिग्ध की तस्वीर सामने आई बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध शख्स की पहली तस्वीर सामने आई है। वह रात ढाई बजे छठी फ्लोर पर नीचे उतरता दिखा। मुंबई पुलिस के DCP गेदाम दीक्षित ने बताया कि हमलावर सीढ़ियों से अपार्टमेंट में दाखिल हुआ और हमले के बाद सीढ़ियों से ही भागा। पूरी खबर पढ़े… 3. सैफ अली खान पर हुए हमले पर नाराज सेलेब्स:चिरंजीवी बोले- खबर सुनकर परेशान हूं, डायरेक्टर कुणाल कोहली बोले- ये बहुत शॉकिंग और डरावना है सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया। एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा। हमले के दौरान एक्टर की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा रह गया था, जिसे सर्जरी कर निकाला गया है। पूरी खबर पढ़ें.. 4. सैफ अली से PM ने की थी पर्सनल बातचीत:एक्टर के माता-पिता से लेकर बच्चों तक के बारे में पूछा था, तैमूर-जेह से मिलना चाहते हैं सैफ अली खान ने हाल ही में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कपूर परिवार की हुई मुलाकात के बारे में बात की। उन्होंने कहा- PM ने मेरे माता-पिता शर्मिला टैगोर और दिवंगत मंसूर अली खान के बारे में पर्सनली बातचीत की और उन्हें लगता है कि हम तैमूर और जहांगीर को भी उनसे मिलवाएंगे। पूरी खबर पढ़े… Add Cover Image Header Preview Image avatarNo file chosen Caption (Optional) सैफ पर हमले के केस में 2 CCTV सामने आ चुके हैं, जिसमें एक व्यक्ति सीढ़ियों से अपार्टमेंट में आता और जाता हुआ दिखाई दे रहा है। Graphics Editor Carousel Template (Optional) Video / Audio Summary (Optional) Save Content Upload Video / Audio Summary Category Trending Topic (Multi Selection) URL saif-ali-khan-knife-attack-update-kareena-kapoor-mumbai-flat-134304775 Meta Title (English) Saif Ali Khan Attack Photos Update; Kareena Kapoor | Mumbai Flat Meta Description Bollywood Actor Saif Ali Khan Knife Attack Case Update. Follow Saif Health Condition, Arm-Shoulder Surgery, and Mumbai Khar Guru Sharan Apartment Latest News, Photos and Videos On Dainik Bhaskar (दैनिक भास्कर) SEO Keyword Saif Ali Khan Attack, Arm-Shoulder Surgery,Knife Attack, Mumbai Khar Guru Sharan Apartment, Mumbai Lilavati Hospital, Saif Ali Khan And Kareena Kapoor House, Saif Ali Khan News News Type (Multi Selection) Shelf Life Related News (Optional) चाकू से 6 वार किए, एक करोड़ रुपए की डिमांड की थी; संदिग्ध की तस्वीर सामने आई × हमलावर फायर एग्जिट से घर में घुसा, मेड ने शोर मचाया तो एक्टर को चाकू मारा × सरकार से लगाई न्याय की गुहार, बोले- सालों की मेहनत मिनटों में हो जाती है बर्बाद × मुंबई में सैफ अली खान पर हमला, बाहरी लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध × Add Related News Edit Type Major Minor
मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल के चीफ न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे और COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने शुक्रवार को बताया कि सैफ को ICU से अस्पताल के स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। वे खतरे से बाहर हैं। सैफ पर बुधवार देर रात घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था। उन्हें गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। उन्हें रात में ही हॉस्पिटल ले जाया गया था। लीलावती अस्पताल के COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था और फ्लूड भी लीक हो रहा था। सर्जरी करके इसे निकाला गया है। डॉक्टर ने कहा कि अगर एक्टर की रीढ़ में चाकू 2 मिमी. और धंस गया होता तो रीढ़ की हड्डी को काफी नुकसान पहुंच सकता था। सैफ बेटे तैमूर के साथ अस्पताल में पैदल दाखिल हुए थे
लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन डांगे ने बताया, “सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ अस्पताल के भीतर पैदल आए थे। उनके हाथ पर दो घाव थे। एक घाव गर्दन पर भी था, जिसकी प्लास्टिक सर्जरी हुई है। सैफ को इन्फेक्शन से बचाने के लिए डॉक्टर्स ने विजिटर्स पर रोक लगा दी है। उम्मीद है कि एक हफ्ते में रिकवरी हो जाएगी।” बिल्डिंग के 2 फुटेज, इनमें संदिग्ध के दिखने का दावा मेड ने बताया- हमलावर ने एक करोड़ रुपए मांगे थे
यह घटना सैफ-करीना के बच्चों तैमूर-जेह के कमरे की बताई जा रही है, जहां बच्चों की देखभाल करने वाली मेड (नैनी) अरियामा फिलिप उर्फ लीमा मौजूद थी। उसने पुलिस को बताया कि उसे बाथरूम के पास एक परछाई नजर आई थी। उसे लगा कि करीना शायद अपने छोटे बेटे को देखने आई होंगी, लेकिन तभी एक व्यक्ति दिखा, जिसने उसे धमकाया और एक करोड़ रुपए की मांग की। हमलावर को देखकर मेड चीखी। आवाज सुनकर सैफ अली खान बच्चों के कमरे में पहुंचे। सैफ को देखते ही अज्ञात शख्स ने उन पर हमला कर दिया। आरोपी और सैफ के बीच हाथापाई हुई। इस बीच दूसरी मेड भी आ गई। हमले को लेकर 2 थ्योरी, वजह साफ नहीं हमले की थ्योरीज से जुड़े 3 सवाल 6 ग्राफिक्स से समझिए हमले की पूरी कहानी हमले के वक्त सैफ के घर में 3 महिला और 3 पुरुष नौकर मौजूद थे रात में हमले के वक्त सैफ अली खान के घर में 3 महिला और 3 पुरुष नौकर थे। इब्राहिम और सारा अली खान भी इसी बिल्डिंग में आठवीं मंजिल पर रहते हैं। हमले के बाद वह ऊपर आए और सैफ अली खान को लेकर ऑटो में अस्पताल गए। घर पर कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था। ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक वाहन किसी को चलाना नहीं आता था, इसलिए ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे। जहां हमला हुआ, वह सैफ और करीना का नया घर सैफ और करीना दोनों बेटों के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित सतगुरु शरण अपार्टमेंट में रहते हैं। सैफ की दोस्त और फेमस इंटीरियर डिजाइनर दर्शिनी शाह ने इसे डिजाइन किया है। पुराने घर की तरह सैफ के नए घर में भी लाइब्रेरी, आर्ट वर्क, खूबसूरत छत और स्विमिंग पूल है। शाही लुक देने के लिए इस अपार्टमेंट को वाइट और ब्राउन कलर से सजाया गया है। बच्चों के लिए नर्सरी और एक थिएटर स्पेस भी है। —————————————————- सैफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….. 1. सैफ अली खान पर हमला, 6 ग्राफिक्स-VIDEO में पूरी कहानी:हमलावर फायर एग्जिट से घर में घुसा, मेड ने शोर मचाया तो एक्टर को चाकू मारा मुंबई में एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था। घटना मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12वें फ्लोर पर बुधवार देर रात करीब 2.30 बजे हुई। पूरी खबर पढ़ें.. 2. सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला:चाकू से 6 वार किए, एक करोड़ रुपए की डिमांड की थी; संदिग्ध की तस्वीर सामने आई बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध शख्स की पहली तस्वीर सामने आई है। वह रात ढाई बजे छठी फ्लोर पर नीचे उतरता दिखा। मुंबई पुलिस के DCP गेदाम दीक्षित ने बताया कि हमलावर सीढ़ियों से अपार्टमेंट में दाखिल हुआ और हमले के बाद सीढ़ियों से ही भागा। पूरी खबर पढ़े… 3. सैफ अली खान पर हुए हमले पर नाराज सेलेब्स:चिरंजीवी बोले- खबर सुनकर परेशान हूं, डायरेक्टर कुणाल कोहली बोले- ये बहुत शॉकिंग और डरावना है सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया। एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा। हमले के दौरान एक्टर की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा रह गया था, जिसे सर्जरी कर निकाला गया है। पूरी खबर पढ़ें.. 4. सैफ अली से PM ने की थी पर्सनल बातचीत:एक्टर के माता-पिता से लेकर बच्चों तक के बारे में पूछा था, तैमूर-जेह से मिलना चाहते हैं सैफ अली खान ने हाल ही में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कपूर परिवार की हुई मुलाकात के बारे में बात की। उन्होंने कहा- PM ने मेरे माता-पिता शर्मिला टैगोर और दिवंगत मंसूर अली खान के बारे में पर्सनली बातचीत की और उन्हें लगता है कि हम तैमूर और जहांगीर को भी उनसे मिलवाएंगे। पूरी खबर पढ़े… Add Cover Image Header Preview Image avatarNo file chosen Caption (Optional) सैफ पर हमले के केस में 2 CCTV सामने आ चुके हैं, जिसमें एक व्यक्ति सीढ़ियों से अपार्टमेंट में आता और जाता हुआ दिखाई दे रहा है। Graphics Editor Carousel Template (Optional) Video / Audio Summary (Optional) Save Content Upload Video / Audio Summary Category Trending Topic (Multi Selection) URL saif-ali-khan-knife-attack-update-kareena-kapoor-mumbai-flat-134304775 Meta Title (English) Saif Ali Khan Attack Photos Update; Kareena Kapoor | Mumbai Flat Meta Description Bollywood Actor Saif Ali Khan Knife Attack Case Update. Follow Saif Health Condition, Arm-Shoulder Surgery, and Mumbai Khar Guru Sharan Apartment Latest News, Photos and Videos On Dainik Bhaskar (दैनिक भास्कर) SEO Keyword Saif Ali Khan Attack, Arm-Shoulder Surgery,Knife Attack, Mumbai Khar Guru Sharan Apartment, Mumbai Lilavati Hospital, Saif Ali Khan And Kareena Kapoor House, Saif Ali Khan News News Type (Multi Selection) Shelf Life Related News (Optional) चाकू से 6 वार किए, एक करोड़ रुपए की डिमांड की थी; संदिग्ध की तस्वीर सामने आई × हमलावर फायर एग्जिट से घर में घुसा, मेड ने शोर मचाया तो एक्टर को चाकू मारा × सरकार से लगाई न्याय की गुहार, बोले- सालों की मेहनत मिनटों में हो जाती है बर्बाद × मुंबई में सैफ अली खान पर हमला, बाहरी लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध × Add Related News Edit Type Major Minor