SSC CGL का एडिशनल रिजल्‍ट जारी:टियर 1 में 25 अतिरिक्‍त कैंडिडेट्स क्‍वालिफाई हुए; टियर 2 एडमिट कार्ड आज से जारी

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने SSC CGL 2024 टियर-1 का एडिशनल रिजल्ट 17 जनवरी को जारी किया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल (CGL) टियर-1 की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वो ऑफिशियल वेबसाइट sss.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। टियर-I के रिजल्ट की पहली लिस्ट में (जूनियर स्टैटिक्स ऑफिसर) में कुल 18,436 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया गया था और लिस्ट-2 (स्टैटिक्स इन्वेस्टिगेटर Gr.II) के लिए 2833 कैंडिडेट्स को टियर-II पेपर के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए थे। वहीं, लिस्ट-3 में कुल 1,65,240 कैंडिडेट्स को टियर-II (पेपर-I) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। आयोग ने कहा कि जो कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट किए गए हैं, वे टियर-II परीक्षा दे सकते हैं। टियर-II परीक्षा 20 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। 17 जनवरी को जारी किए ऑफिशियल नोटिफिकेशन में आयोग ने लिखा, ‘अब कंबाइंड लेवल एग्जाम, 2024 के कुल 25+500 यानी 525 कैंडिडेट्स को 20 जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा के टियर-2 में उपस्थित होने की अनुमति दी जा रही है।’ ग्रुप ‘B’ और ग्रुप ‘C’ कैटेगरी में होगा सिलेक्शन स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने 5 दिसंबर को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2024 टियर-1 रिजल्ट जारी किया था। टियर -1 एग्जाम में शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स, टियर 2 में शामिल होंगे। इस एग्जाम से ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ कैटेगरी में टोटल 17,727 पोस्ट को भरा जाएगा। ऐसे चेक करें रिजल्ट एडिशनल रिजल्ट नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार 18 जनवरी से ऑफिशियल वेबसाइट से SSC CGLटियर-2 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे कैंडिडेट्स जो सिलेक्ट हुए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। टियर-2 में 1,86,509 कैंडिडेट्स क्वालीफाई SSC CGL टियर-1 में इस बार टोटल 1,86,509 कैंडिडेट्स क्वालीफाई हुए थे, ये कैंडिडेट्स अब टियर-2 एग्जाम देंगे। SSC CGL टियर 1 के लिए मिनिमम क्वालीफाई नंबर इस तरह होंगे : SSC CGL टियर-2 परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। 200 नंबर का होता है टियर-1 एग्जाम SSC CGL टियर-1 एग्जाम में 100 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन (MCQ) होते हैं। जो चार सेक्शन में डिवाइड किए गए हैं। जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, और अंग्रेजी के लिए होता है। हर सेक्शन में 50 नंबर के 25 क्वेश्चन थे, टोटल पेपर 200 नंबर का होता है। हर आंसर के लिए 2 नंबर दिए जाते हैं, जबकि हर गलत आंसर के लिए 0.5 नंबर काटे जाते हैं। ये एग्जाम 60 मिनट का था। ये खबर भी पढ़ें…. दिल्ली नर्सरी 2025-26 एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट जारी:फरवरी में आएगी दूसरी लिस्ट; 14 मार्च को होंगे एडमिशन क्लोज दिल्ली स्कूल की (प्री-स्कूल / नर्सरी/प्री-प्राइमरी/केजी/कक्षा 1) में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट आज 17 जनवरी को जारी की जाएगी। स्कूल मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट के नंबरों के बेसिस पर अलॉटमेंट किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें.. IBPS 2025-26 का टेंटेटिव कैलेंडर जारी:ऑफिसर स्‍केल I एग्‍जाम 27 जुलाई से; PO का एग्‍जाम 4 अक्‍टूबर से शुरू इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल कमीशन (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) का परीक्षा कैलेंडर 2025-26 घोषित कर दिया है। ऑफिसर स्केल 1 के लिए IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा 2025, 27 जुलाई, 2 और 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी। पूरी खबर पढ़ें.