Sunday Quiz:सुप्रीम कोर्ट के नए जस्टिस के रूप में किसने शपथ ली; ‘सोनमर्ग टनल’ जम्मू-कश्मीर के किस जिले में स्थित है

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू करने वाला 34वां राज्य या केंद्र शासित प्रदेश कौन है। गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर भारत के राजकीय मेहमान कौन होंगे। ‘मिशन मौसम’ का शुभारंभ किसने किया। खेलें संडे GS क्विज इन सभी सवालों के जवाब इसी सप्‍ताह के करेंट अफेयर्स की खबरों में छिपे हैं, जिन्‍हें आप जॉब एजुकेशन सेक्‍शन में जाकर देख सकते हैं।