नाइजीरिया ने न्यूजीलैंड को अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप मैच हराया:65 रन चेज नहीं करने दिए; समोआ की टीम 16 रन पर ऑलआउट

अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप के तीसरे दिन बड़ा उलटफेर देखने को मिला। अफ्रीकी देश नाइजीरिया ने टेस्ट प्लेइंग नेशन न्यूजीलैंड को 2 रन से ग्रुप स्टेज का मैच हरा दिया। बारिश के कारण 13-13 ओवर का मैच खेला गया। नाइजीरिया ने 65 रन बनाए, जवाब में व्हाइटफर्न्स टीम 63 रन ही बना पाई। मलेशिया में 18 जनवरी से टूर्नामेंट शुरू हुआ। सोमवार को वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के 6 मैच खेले गए। कुचिंग में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा। वहीं दिन के अन्य मुकाबले में समोआ की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नाइजीरिया से 2 ही बैटर्स ने 10+ रन बनाए
कुचिंग के स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बारिश के कारण मुकाबला 13-13 ओवर का किया गया। नाइजीरिया की बैटिंग बेहद खराब रही और टीम 6 विकेट खोकर 65 रन ही बना सकी। टीम से लिलियन उदेह ने 18 और कप्तान लकी पीटी ने 19 रन बनाए। नाइजीरिया से 6 बैटर्स 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं। न्यूजीलैंड से अनिका तौव्हेयर, हैना ओ’कोनोर, अनिका टोड, ताश वेकलिन और हैना फ्रांसिस ने 1-1 विकेट लिया। एक बैटर रनआउट भी हुईं। न्यूजीलैंड टीम ने वाइड से 6 रन दिए। न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में 2 विकेट गंवाए
66 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड विमेंस की शुरुआत खराब रही। एमा मैक्लिओड 3 और कैट इरविन खाता खोले बगैर आउट हो गईं। टीम ने 7 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए। यहां से इव वोलैंड ने 14 और अनिका टोड ने 19 रन बनाकर टीम का स्कोर 50 के करीब पहुंचाया। कप्तान ताश वेकलिन एक एंड पर टिक गईं। वे टीम को जीत की ओर ले जाने लगीं, लेकिन उनके सामने डार्सी प्रसाद खाता खोले बगैर आउट हो गईं। उन्हें फिर अयान लम्बाट का साथ मिला, जिन्होंने 7 गेंद पर 6 रन बनाए। आखिरी ओवर में 9 रन नहीं बना सके
न्यूजीलैंड को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 9 रन की जरूरत थी। कप्तान ताश वेकलिन 18 रन बनाकर खेल रही थीं। शुरुआती 4 गेंदों पर 4 सिंगल आए, जबकि 5वीं गेंद डॉट हो गई। अब आखिरी बॉल पर 5 रन चाहिए थे, लम्बाट ने बड़ा शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़ीं। दोनों प्लेयर्स 2 ही रन दौड़ पाईं और तीसरा रन लेने की कोशिश में रनआउट हो गईं। न्यूजीलैंड टीम ओवर खत्म होने के बाद 6 विकेट खोकर 63 रन ही बना सकी। नाइजीरिया ने महज 1 वाइड फेंकी, जो न्यूजीलैंड के मुकाबले 5 कम रही। न्यूजीलैंड के एक्स्ट्रा रन ने ही नाइजीरिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कप्तान बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
नाइजीरिया से उसेन पास, एडेशोला एडेकुन्ले और लिलियन उदेह ने 1-1 विकेट लिया। 3 बैटर्स रनआउट भी हुईं। टीम से पहली पारी में 25 गेंद पर 19 रन बनाने वालीं कप्तान लकी पीटी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए इंतजार करना पड़ा
सोमवार को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश के खिलाफ जीत के लिए आखिरी ओवर तक इंतजार करना पड़ा। बांगी में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 91 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 50 रन तक 1 ही विकेट गंवाया था, लेकिन 86 रन तक पहुंचते-पहुंचते टीम ने 8 विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी 2 ओवर में 5 रन बनाने थे, टीम ने 19वें ओवर में 4 रन बनाए। आखिरी ओवर में 1 रन चाहिए था, यहां बांग्लादेश की हबिबा इस्लाम ने एक गेंद डॉट करा दी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया से एला ब्रिस्को ने दूसरी गेंद पर सिंगल लिया और टीम को करीबी मुकाबले में 2 विकेट से जीत दिला दी। समोआ 16 रन पर ऑलआउट
कुचिंग में समोआ की टीम 9.1 ओवर खेलने के बाद 16 ही रन बनाकर सिमट गई। 5 प्लेयर्स खाता भी नहीं खोल सकीं। वहीं 4 प्लेयर्स 1-1 रन ही बना सकीं। कप्तान अवेतिया मापु और स्टेला सगालाला ने सबसे ज्यादा 3-3 रन के स्कोर बनाए। साउथ अफ्रीका ने 10 ही गेंदों पर 17 रन बनाए और बगैर विकेट गंवाए टारगेट हासिल कर लिया। नेपाल के खिलाफ करीबी मुकाबले में जीती स्कॉटलैंड
सोमवार को 3 और मुकाबले भी खेले गए। अमेरिका और इंग्लैंड को अपने-अपने मुकाबले जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई। वहीं स्कॉटलैंड ने नेपाल को करीबी मुकाबले में 1 विकेट से हराया। ————————————————- यह खबर भी पढ़ें… सैमसन-सिराज चैंपियंस ट्रॉफी की टीम इंडिया से बाहर क्यों चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान हुआ। कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम सिलेक्शन की जानकारी दी। मोहम्मद सिराज और संजू सैमसन को टीम से बाहर किया गया। वहीं घरेलू क्रिकेट में 752 की औसत रखने के बावजूद करुण नायर स्क्वॉड में जगह नहीं बना सके। पूरी खबर पढ़ें…