हरियाणा के पानीपत में रहने वाले गोल्डन बॉय ओलिंपियन नीरज चोपड़ा ने सोनीपत की टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से सोलन के लग्जरी रिजॉर्ट सूर्यविलास में शादी की थी। इस दौरान होटल में प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए CCTV कैमरे टेप से बंद किए गए। इसके अलावा मेहमानों के साथ होटल के कर्मचारियों के फोन भी 3 दिन तक बंद रहे ताकि शादी की रस्मों की कोई रिकॉर्डिंग न कर सके। यह रिजॉर्ट सोलन में कुमारहट्टी के साथ लगते गांधीग्राम में है। जो शिमला से लगभग 65 किलोमीटर और चंडीगढ़ से लगभग 62 किलोमीटर दूरी पर है। होटल के मुताबिक 15 जनवरी को दोपहर के वक्त सभी मेहमान पहुंच गए थे। वहीं नीरज के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने कहा कि नीरज ने लव प्लस अरेंज मैरिज की है। नीरज ने हिमानी से शादी को लेकर परिवार से बात की थी। उन्होंने पूछा था कि क्या मैं ये शादी कर सकता हूं। अगर परिवार सहमत न हो तो हम लोग इससे पीछे भी हट सकते हैं। नीरज ने अपना फैसला बताने के बजाय परिवार से परमिशन ली थी। शादी को सीक्रेट रखने पर चाचा ने कहा कि नीरज जानता था कि पूरी लाइफ उसे जीनी है, पर्सनल लाइफ को वह पर्सनल ही जी सकता है। इस वजह से ऐसा फैसला लिया। शादी में सिर्फ लड़का-लड़की के परिवार वाले शामिल हुए। गांव और रिश्तेदारी में भी किसी को शादी के बारे में नहीं बताया था। 16 जनवरी को दोनों के फेरे हुए। नीरज ने रविवार रात सोशल मीडिया के जरिए शादी की जानकारी दी थी। शादी में शामिल हुए मेहमानों के लिए नीरज ने शर्त रखी थी कि कोई फोटो-वीडियो कहीं जारी नहीं करेगा। हिमाचल प्रदेश में सोलन के रिसॉर्ट में शादी की रस्में हुईं। शादी के बाद नीरज अपनी पत्नी हिमानी के साथ सोनीपत गए और वहां से दोनों अमेरिका रवाना हो गए। नीरज की दुल्हन हिमानी मोर की मां मीना मोर ने बताया कि शादी में सिर्फ परिवार के ही लोगों को बुलाया गया था। दोनों परिवार 7-8 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प का 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथग्रहण है। इससे पहले सभी विदेशी स्टूडेंट्स को वापस अमेरिका पहुंचना था, इसलिए हिमानी अमेरिका लौट गईं। मीना मोर ने आगे कहा- शादी गुपचुप नहीं बल्कि शॉर्ट नोटिस पर की गई। मई में नीरज की चैंपियनशिप है। वहीं हिमानी भी पढ़ाई के साथ जॉब कर रही है। उसे देखते हुए टाइमिंग ऐसी रखी गई। पिछले 7-8 साल से हम एक-दूसरे को जानते हैं। परिवार का मिलना-जुलना भी था। अब नीरज- हिमानी को जैसे ही समय मिलेगा तब रिसेप्शन होगा। हिमानी अमेरिका में रहेगी। नीरज साउथ अफ्रीका में ट्रेनिंग के लिए जाएंगे। भाई ने कहा- नीरज-हिमानी में अच्छी बॉन्डिंग
हिमानी के भाई हिमांशु मोर ने कहा-नीरज चोपड़ा का परिवार पहले से फैमिली फ्रेंड है। नीरज के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा से मेरे पिता की दोस्ती है। एक-दूसरे के घर आना-जाना है। नीरज और हिमानी एक-दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों खेल से जुड़े हैं। ऐसे में दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग थी। उन्होंने कहा कि हिमानी नेशनल टेनिस प्लेयर रही हैं। दोनों परिवार ने उनकी अच्छी बॉन्डिंग को देखते हुए फैमिली फ्रेंडशिप को रिश्तेदारी में बदलने का फैसला किया। शादी में परिवार के 40-50 लोग थे। उन्होंने बताया कि किसी को भी वेन्यू पर मोबाइल अलाउड नहीं था। गांव छोड़ किराए पर रही मां, बेटी की कोच भी
हिमांशी की मां मीना और पिता चांद ने बेटी को स्पोर्ट्स में आगे ले जाने के लिए कड़ी मेहनत की है। मां मीना अपनी बेटी को टेनिस स्टार बनाने के लिए गांव लड़सौली में अपना घर छोड़कर कई साल तक सोनीपत शहर में किराए के मकान में रही है। शुरुआती दिनों में हिमानी के माता-पिता ने अपनी बेटी को ट्रेनिंग देने के लिए एक स्थानीय कोच रखा, जिन्होंने खेल की मूल बातें सिखाईं। उसके बाद ऐसे कोच की जरूरत थी, जो उन्हें इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) टूर्नामेंट जैसे बड़े स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर सके और वह भूमिका कोच के रूप में मां मीना ने निभाई। हिमानी के लिए सबसे यादगार पल तब आया जब उन्होंने यूरोपीय सर्किट में एशिया का प्रतिनिधित्व किया। हिमानी ने कहा था कि यह उनके जीवन का सबसे बड़ा सपना था। कभी नहीं सोचा था कि इस उम्र में एशिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। गूगल में ‘हू इज हिमानी’ सबसे ज्यादा सर्च हुई
नीरज चोपड़ा ने रविवार रात को 9:34 बजे जैसे ही सोशल मीडिया (X) पर शादी की फोटो शेयर की थीं। चंद मिनटों में गूगल ट्रेंडिंग में वह टॉप पर आ गए। सब नीरज की पत्नी के बारे में ढूंढने लगे। गूगल पर भी सबसे ज्यादा हू इज हिमानी? सर्च किया गया। इसके अलावा गूगल पर हिमानी मोर- टेनिस प्लेयर, हिमानी चोपड़ा, नीरज चोपड़ा मैरिज, हू इज नीरज चोपड़ा वाइफ जैसे शब्द शामिल रहे। नीरज चोपड़ा: पानीपत के रहने वाले, मोटा कहकर चिढ़ाते थे लोग
नीरज का जन्म 24 दिसंबर 1997 को खंडरा गांव में हुआ। उन्होंने चंडीगढ़ के दयानंद एंग्लो वैदिक कॉलेज से ग्रेजुएशन की। बचपन में नीरज बहुत मोटे थे और इसके लिए उन्हें चिढ़ाया भी जाता था। इसके बाद पिता सतीश चोपड़ा ने नीरज को जिम भेजना शुरू किया। नीरज की प्रतिभा को सबसे पहले मशहूर भाला फेंक खिलाड़ी जयवीर चौधरी ने पहचाना और वह नीरज के पहले कोच बने। उसके बाद नीरज ने पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ट्रेनिंग ली। वहां उन्होंने 55 मीटर की थ्रो रेंज हासिल की। आर्मी में JCO पद पर तैनात नीरज चोपड़ा
वर्ष 2012 में नीरज लखनऊ में हुई जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लेने गए और वहां 68.40 मीटर दूर भाला फेंककर रिकॉर्ड बना डाला। उसके बाद नीरज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। दक्षिण एशियाई खेलों में नीरज के प्रदर्शन के बाद इंडियन आर्मी ने उन्हें राजपूताना राइफल्स में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) का पद ऑफर किया। इसके बाद उन्हें नायब सूबेदार का पद दिया गया। वर्ष 2016 में नीरज चोपड़ा को औपचारिक रूप से आर्मी में जेसीओ के रूप में शामिल किया गया और ट्रेनिंग के लिए छुट्टी दी गई। 5 महीने पहले मिले थे नीरज-हिमानी की शादी के संकेत
नीरज और हिमानी की शादी हो सकती है, इसके संकेत करीब 5 महीने पहले ही मिल गए थे। दरअसल, रेडिट नाम की एक वेबसाइट पर यूजर ने इस बारे में दावा किया था। यूजर ने कहा था- ”हरियाणा में स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों के नेटवर्क में एक खबर सामने आ रही है कि हिमानी मोर और नीरज चोपड़ा एक दूसरे से शादी करेंगे।” जब यूजर से पूछा गया कि हिमानी कौन है तो उसने बताया था- ” हिमानी टेनिस कोच मीना मोर की बेटी हैं। वे भी खेल कम्युनिटी में पॉपुलर चेहरा हैं। हिमानी भी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की प्लेयर है। वह US में ट्रेनिंग ले रही हैं। उसने यह बात अपने टेनिस क्लब में सुनी।” नीरज ने लिखा- जीवन के नए अध्याय की शुरुआत परिवार के साथ
नीरज चोपड़ा ने रविवार रात सोशल मीडिया पर शादी की 3 फोटो जारी की थीं। जिसमें लिखा- ‘जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की।’ नीरज के फोटो शेयर करने के बाद ही सबको शादी के बारे में पता चला। नीरज की पोस्ट के बाद रिश्तेदार और पड़ोसी रात को ही उनके पानीपत स्थित खंडरा गांव में उनके घर पहुंचे और बधाइयां दी। नीरज चोपड़ा-हिमानी मोर की शादी के PHOTOS… ——————— ये खबर पढ़ें… कौन हैं हिमानी, जिनकी नीरज चोपड़ा से शादी हुई, मां ने बनाया टेनिस स्टार, किराए के मकान में रहीं हरियाणा के ओलिंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की दुल्हन हिमानी मोर स्पोर्ट्स में सोनीपत का जाना माना चेहरा हैं। अपने चचेरे भाई से प्रेरित होकर टेनिस में उतरी हिमानी ने टेनिस में कई खिताब अपने नाम किए हैं। हिमानी वर्तमान में अमेरिका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं। पूरी खबर पढ़ें…
हिमानी के भाई हिमांशु मोर ने कहा-नीरज चोपड़ा का परिवार पहले से फैमिली फ्रेंड है। नीरज के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा से मेरे पिता की दोस्ती है। एक-दूसरे के घर आना-जाना है। नीरज और हिमानी एक-दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों खेल से जुड़े हैं। ऐसे में दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग थी। उन्होंने कहा कि हिमानी नेशनल टेनिस प्लेयर रही हैं। दोनों परिवार ने उनकी अच्छी बॉन्डिंग को देखते हुए फैमिली फ्रेंडशिप को रिश्तेदारी में बदलने का फैसला किया। शादी में परिवार के 40-50 लोग थे। उन्होंने बताया कि किसी को भी वेन्यू पर मोबाइल अलाउड नहीं था। गांव छोड़ किराए पर रही मां, बेटी की कोच भी
हिमांशी की मां मीना और पिता चांद ने बेटी को स्पोर्ट्स में आगे ले जाने के लिए कड़ी मेहनत की है। मां मीना अपनी बेटी को टेनिस स्टार बनाने के लिए गांव लड़सौली में अपना घर छोड़कर कई साल तक सोनीपत शहर में किराए के मकान में रही है। शुरुआती दिनों में हिमानी के माता-पिता ने अपनी बेटी को ट्रेनिंग देने के लिए एक स्थानीय कोच रखा, जिन्होंने खेल की मूल बातें सिखाईं। उसके बाद ऐसे कोच की जरूरत थी, जो उन्हें इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) टूर्नामेंट जैसे बड़े स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर सके और वह भूमिका कोच के रूप में मां मीना ने निभाई। हिमानी के लिए सबसे यादगार पल तब आया जब उन्होंने यूरोपीय सर्किट में एशिया का प्रतिनिधित्व किया। हिमानी ने कहा था कि यह उनके जीवन का सबसे बड़ा सपना था। कभी नहीं सोचा था कि इस उम्र में एशिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। गूगल में ‘हू इज हिमानी’ सबसे ज्यादा सर्च हुई
नीरज चोपड़ा ने रविवार रात को 9:34 बजे जैसे ही सोशल मीडिया (X) पर शादी की फोटो शेयर की थीं। चंद मिनटों में गूगल ट्रेंडिंग में वह टॉप पर आ गए। सब नीरज की पत्नी के बारे में ढूंढने लगे। गूगल पर भी सबसे ज्यादा हू इज हिमानी? सर्च किया गया। इसके अलावा गूगल पर हिमानी मोर- टेनिस प्लेयर, हिमानी चोपड़ा, नीरज चोपड़ा मैरिज, हू इज नीरज चोपड़ा वाइफ जैसे शब्द शामिल रहे। नीरज चोपड़ा: पानीपत के रहने वाले, मोटा कहकर चिढ़ाते थे लोग
नीरज का जन्म 24 दिसंबर 1997 को खंडरा गांव में हुआ। उन्होंने चंडीगढ़ के दयानंद एंग्लो वैदिक कॉलेज से ग्रेजुएशन की। बचपन में नीरज बहुत मोटे थे और इसके लिए उन्हें चिढ़ाया भी जाता था। इसके बाद पिता सतीश चोपड़ा ने नीरज को जिम भेजना शुरू किया। नीरज की प्रतिभा को सबसे पहले मशहूर भाला फेंक खिलाड़ी जयवीर चौधरी ने पहचाना और वह नीरज के पहले कोच बने। उसके बाद नीरज ने पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ट्रेनिंग ली। वहां उन्होंने 55 मीटर की थ्रो रेंज हासिल की। आर्मी में JCO पद पर तैनात नीरज चोपड़ा
वर्ष 2012 में नीरज लखनऊ में हुई जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लेने गए और वहां 68.40 मीटर दूर भाला फेंककर रिकॉर्ड बना डाला। उसके बाद नीरज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। दक्षिण एशियाई खेलों में नीरज के प्रदर्शन के बाद इंडियन आर्मी ने उन्हें राजपूताना राइफल्स में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) का पद ऑफर किया। इसके बाद उन्हें नायब सूबेदार का पद दिया गया। वर्ष 2016 में नीरज चोपड़ा को औपचारिक रूप से आर्मी में जेसीओ के रूप में शामिल किया गया और ट्रेनिंग के लिए छुट्टी दी गई। 5 महीने पहले मिले थे नीरज-हिमानी की शादी के संकेत
नीरज और हिमानी की शादी हो सकती है, इसके संकेत करीब 5 महीने पहले ही मिल गए थे। दरअसल, रेडिट नाम की एक वेबसाइट पर यूजर ने इस बारे में दावा किया था। यूजर ने कहा था- ”हरियाणा में स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों के नेटवर्क में एक खबर सामने आ रही है कि हिमानी मोर और नीरज चोपड़ा एक दूसरे से शादी करेंगे।” जब यूजर से पूछा गया कि हिमानी कौन है तो उसने बताया था- ” हिमानी टेनिस कोच मीना मोर की बेटी हैं। वे भी खेल कम्युनिटी में पॉपुलर चेहरा हैं। हिमानी भी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की प्लेयर है। वह US में ट्रेनिंग ले रही हैं। उसने यह बात अपने टेनिस क्लब में सुनी।” नीरज ने लिखा- जीवन के नए अध्याय की शुरुआत परिवार के साथ
नीरज चोपड़ा ने रविवार रात सोशल मीडिया पर शादी की 3 फोटो जारी की थीं। जिसमें लिखा- ‘जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की।’ नीरज के फोटो शेयर करने के बाद ही सबको शादी के बारे में पता चला। नीरज की पोस्ट के बाद रिश्तेदार और पड़ोसी रात को ही उनके पानीपत स्थित खंडरा गांव में उनके घर पहुंचे और बधाइयां दी। नीरज चोपड़ा-हिमानी मोर की शादी के PHOTOS… ——————— ये खबर पढ़ें… कौन हैं हिमानी, जिनकी नीरज चोपड़ा से शादी हुई, मां ने बनाया टेनिस स्टार, किराए के मकान में रहीं हरियाणा के ओलिंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की दुल्हन हिमानी मोर स्पोर्ट्स में सोनीपत का जाना माना चेहरा हैं। अपने चचेरे भाई से प्रेरित होकर टेनिस में उतरी हिमानी ने टेनिस में कई खिताब अपने नाम किए हैं। हिमानी वर्तमान में अमेरिका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं। पूरी खबर पढ़ें…