महाकुंभ में नकली शेख को साधु ने पीटा:पीएम मोदी के भतीजे ने गाया भजन, कल भंडारा करेंगे अडाणी

उद्योगपति गौतम अडाणी मंगलवार को महाकुंभ आएंगे। इस दौरान वह इस्कॉन पंडाल में भंडारा करेंगे। साथ ही त्रिवेणी में पूजा-अर्चना के बाद बड़े हनुमान जी के दर्शन करेंगे। मेले में एक युवक सऊदी अरब के शेख का रूप धारण कर महाकुंभ में घूम रहा था। नकली शेख को एक साधु ने जमकर पीट दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। वहीं, राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति भी महाकुंभ मेले में पहुंचीं। उन्होंने कहा- मैं बहुत उत्साहित हूं। 144 साल बाद ये महाकुंभ लग रहा है। मैं यहां 3 दिन रहूंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भतीजे सचिन ने अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ में भजन गाए। उनके पिता और प्रधानमंत्री के भाई पंकज मोदी भी वहां खड़े दिखे। मोरारी बापू की कथा में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पत्नी और बेटी के साथ शामिल हुए। कोविंद ने कहा- हम श्रीराम को मानते हैं तो उनकी बातों को मानने में झिझक क्यों होती है। स्वामी चिदानंद ने कहा- अब समय आ गया है कि हम न बंटेंगे, न बांटेंगे, न डरेंगे, न डराएंगे, न कटेंगे, न लड़ेंगे, न लड़ाएंगे। महाकुंभ का आज 8वां दिन है। दोपहर 2 बजे तक 44.62 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया। अब तक कुल 8.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान बदला है। अब पूरे महाकुंभ के दौरान प्राइवेट वाहनों का मेला क्षेत्र में प्रवेश बंद रहेगा। वाहनों को शहर और मेला क्षेत्र के बाहर पार्किंग में पार्क करना पड़ेगा। यहां से कुंभ मेले के लिए शटल बस मिलेंगी। पूरा ट्रैफिक प्लान यहां देखिए महाकुंभ से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…