विराट कोहली 13 साल बाद रणजी मैच खेलेंगे:30 जनवरी को दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला; BCCI ने घरेलू मैच में खेलना किया अनिवार्य

विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलेंगे। विराट ने 30 जनवरी को दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले मुकाबले में खेलने की पुष्टि की है। दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने बताया कि विराट ने दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन जेटली व टीम प्रबंधन को बताया है कि वह रेलवे के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि वह 23 जनवरी को सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेलेंगे। दिल्ली के दो मैच, विराट पहला मैच नहीं खेलेंगे, इसकी वजह
विराट कोहली ने BCCI मेडिकल टीम को सूचित किया है कि उनके गर्दन में दर्द है। वह इंजेक्शन ले रहे हैं। फिट होने के बाद वह दूसरे मैच से उपलब्ध रहेंगे। 2012 में खेला था आखिरी मैच
विराट ने अपना अंतिम रणजी ट्रॉफी मुकाबला 2012 में उत्तर प्रदेश के विरुद्ध गाजियाबाद में खेला था। हाल ही में डीडीसीए ने विराट का नाम 22 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में भी शामिल किया था। विराट के साथ ऋषभ पंत को भी टीम में शामिल किया गया था और पंत ने सौराष्ट्र के विरुद्ध मुकाबला खेलने के लिए मंगलवार को टीम के साथ जुड़ जाएंगे। रोहित-जडेजा भी अपनी-अपनी टीम से खेल रहे हैं रणजी
शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा के बाद, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने घरेलू मैदान पर जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुंबई के मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की थी। वहीं शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा सहित भारत के अन्य सितारे भी अपनी-अपनी टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में एक्शन में नजर आएंगे। 3 पॉइंट्स में समझिए, विराट रणजी खेलने को लेकर क्यों सहमत हुए ———————————————————————————————————- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… ऑस्ट्रेलियन ओपन- वर्ल्ड नंबर-1 सिनर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे:गर्मी की वजह से अंपायर ने टाइमआउट लिया; सिनर के सर्विस से नेट गिरा दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर ऑस्ट्रेलियन ओपन में मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। डिफेंडिंग चैंपियन इटली के सिनर ने डेनमार्क के होल्गर रूने को 6-3, 3-6, 6-3, 6-2 से हराया। पूरी खबर पढ़ें…