रविवार को कोल्डप्ले ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपना दूसरा शो आयोजित किया। इस दौरान क्रिस मार्टिन ने अपने प्रदर्शन के दौरान शाहरुख खान को विशेष रूप से बधाई दी। उन्होंने शाहरुख खान को हमेशा के लिए याद किया जाने वाला बताया। सोशल मीडिया पर वह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिस पर शाहरुख ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। क्रिस मार्टिन ने कॉन्सर्ट शुरू करने से पहले एक म्यूजिक प्ले किया और कहा- शाहरुख खान फॉरएवर। इतना सुनते ही भीड़ क्रेजी हो गई और खुशी के मारे चिल्लाने लगी। स्टेडियम में मौजूद प्रशंसकों ने अपने फोन की लाइटें चमकाते हुए हूटिंग की। सोशल मीडिया यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी अपने दोस्तों के साथ कॉन्सर्ट देखने गई थीं । सोमवार को शाहरुख खान ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए क्रिस मार्टिन को थैंक्स कहा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है- सितारों को देखो, कैसे वो आपके लिए चमक रहे हैं। क्रिस मेरे भाई, तुमने मुझे खास फील करवाया है। आपको प्यार और आपकी टीम को बड़ा सा हग। आप करोड़ों में एक हैं मेरे दोस्त, इंडिया आपसे प्यार करता है। इसके साथ ही शाहरुख ने वायरल वीडियो पर लिखा है- क्रिस मार्टिन फोरएवर एंड एवर। शाहरुख खान और क्रिस मार्टिन यह प्यार भरा रिश्ता देखकर फैंस को भी काफी खुशी हुई है। फैंस ने भी शाहरुख और क्रिस मार्टिन को लेकर अलग-अलग तरह के रिएक्शन सोशल मीडिया पर दिए हैंं। मुंबई में 9 साल के बाद कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का आयोजन हो रहा है। जब कॉन्सर्ट 2016 में मुंबई में हुआ था तब शाहरुख खान ने क्रिस मार्टिन के लिए अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया था। तभी से दोनों के बीच एक खास रिश्ता बन गया है। मुंबई में इस कॉन्सर्ट का आयोजन 18 और 19 जनवरी को हो चुका है। तीसरा कॉन्सर्ट आज यानी कि 21 जनवरी शाम डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। इसके बाद यह कॉन्सर्ट अहमदाबाद में 25 और 26 जनवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।