हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस रोजलिन खान ने हिना पर हमदर्दी बटोरने का आरोप लगाया है। एक इंटरव्यू के दौरान रोजलिन ने कहा कि हिना ने 15 घंटे की सर्जरी का दावा किया था, जिसे जानकर उन्हें हैरानी हुई। दरअसल, रोजलिन खान खुद भी ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में रोजलिन ने हिना खान के 15 घंटे की सर्जरी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें यह सुनकर हैरानी हुई। उन्होंने मस्ट्रेक्टॉमी का जिक्र करते हुए बताया कि वो खुद अपनी सर्जरी के बाद तीन दिन तक बेहोश रहीं, इसलिए उन्हें हैरानी है कि ऑपरेशन थियेटर से बाहर आने के तुरंत बाद हिना कैसे मुस्कुरा रही थीं। रोजलिन की मानें तो हिना लोगों का ध्यान खींचने के लिए बातों को बढ़ा-चढ़ाकर बता रही हैं। उन्होंने बताया कि मास्टेक्टॉमी एक ऐसी सर्जरी है, जिसमें पूरे ब्रेस्ट को हटाना और पुनर्निर्माण शामिल है। ये एक बड़ी सर्जरी है, जो 8 से 10 घंटे तक चलती है। इसमें नमूने प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजे जाते हैं, जबकि रोगी बेहोश रहता है। इसके अलावा रोजलिन ने हिना खान की कीमोथेरेपी के दौरान विदेश यात्रा करने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह कैंसर उपचार के नियमों के खिलाफ था। साथ ही हिना के गंजेपन को विग से छिपाने को लेकर भी उन्होंने आलोचना की। उन्होंने यह भी पूछा कि हिना ने अपने कैंसर के इलाज के बारे में खुलकर क्यों नहीं बात की। रोजलिन ने आगे कहा कि अगर हिना को सच में स्टेज 3 कैंसर होता, तो उन्हें विकिरण (रेडिएशन) लेना पड़ता। हिना अपने इलाज की जानकारी छिपा रही हैं, ताकि लोग जान न सकें। रोजलिन ने हिना खान को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह सच में कैंसर के इलाज के बारे में लोगों को बताना चाहती है, तो उन्हें अपनी मेडिकल रिपोर्ट सबके सामने रखनी चाहिए। ———– इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें.. हिना खान बोलीं- अब काम के लिए तैयार हूं:उस समय हेल्थ प्राथमिकता थी, करियर का ध्यान नहीं था; थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर के बारे में बात की। हिना ने कहा कि वह जल्द ही टीवी शो ‘गृह लक्ष्मी’ में नजर आएंगी। पूरी खबर पढ़ें..