‘अक्षय कुमार ने सैफ अली खान को बताया बहादुर’:बोले- उन्होंने हिम्मत के साथ अपने परिवार को बचाया; दोनों ‘टशन’ फिल्म में आए थे नजर

अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म स्काई फोर्स को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच एक इवेंट के दौरान उन्होंने अपने को-स्टार सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में बात की। अक्षय ने सैफ को बहादुर बताया और कहा कि सैफ ने जिस तरह से अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट किया, वो बहादुरी का काम है। अपनी फिल्म स्काई फोर्स के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने कहा, ‘ये बहुत अच्छा है कि वो सुरक्षित हैं। पूरी इंडस्ट्री इस बात से खुश है कि वो सुरक्षित हैं। जिस तरह से उन्होंने अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट किया, वो बहादुरी का काम है।’ अक्षय कुमार ने आगे कहा, ‘मैंने सैफ के साथ ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ में एक साथ काम किया था। लेकिन अब अगर अगली बार हम फिल्म बनाएंगे तो उसका टाइटल ‘दो खिलाड़ी’ होगा। इन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं सैफ-अक्षय बता दें, अक्षय कुमार और सैफ अली खान 1994 की फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ में साथ नजर आए थे। यह फिल्म हिट साबित हुई थी। इसके अलावा दोनों ने फिल्म ‘टशन’ में भी साथ काम किया था। सैफ अली खान पर घर पर चाकू से हुआ था हमला 15 जनवरी की रात सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर एक आरोपी ने सैफ पर चाकू से हमला किया। इस दौरान उनके गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। उन्हें रात में ही हॉस्पिटल ले जाया गया था। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था और फ्लूड भी लीक हो रहा था। सर्जरी करके इसे निकाला गया। डॉक्टर ने कहा कि अगर एक्टर की रीढ़ में चाकू 2 मिमी. और धंस गया होता तो रीढ़ की हड्डी को काफी नुकसान पहुंच सकता था। हालांकि, अब सैफ खतरे से बाहर हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। ———— इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. सैफ अली आज लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे:जहां हमला हुआ, उस घर में नहीं रहेंगे; आज पुलिस ने आरोपी के साथ क्राइम सीन रीक्रिएट किया अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने मंगलवार तड़के सीन रीक्रिएट किया। इसके लिए आरोपी शरीफुल को पुलिस सोमवार रात 1 बजकर 15 मिनट पर लॉकअप से निकालकर सबसे पहले बांद्रा स्टेशन पहुंची। पूरी खबर पढ़ें..