अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म स्काई फोर्स को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि वह भूल भुलैया फिल्म के सिक्वल्स का हिस्सा क्यों नहीं बने। उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया था। पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान एक फैन ने अक्षय कुमार से कहा कि उसने भूल भुलैया 2 और भूल भुलैया 3 सिर्फ इसलिए नहीं देखी, क्योंकि फिल्म में आप (अक्षय कुमार) नहीं थे। इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, ‘बेटा, मुझे निकाल दिया था। बस इतना ही।’ इसके अलावा फिल्म हेरा फेरी 3 के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, ‘मैं भी हेरा फेरी 3 शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं। मुझे नहीं पता, लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहा, तो इस साल फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।’ अक्षय ने आगे कहा, ‘जब हमने हेरा फेरी शुरू की थी, तो नहीं पता था कि यह इतनी पॉपुलर हो जाएगी। जब मैंने फिल्म देखी थी, तो मुझे भी समझ नहीं आया था। हां, वह मजेदार थी। लेकिन हम में से किसी को भी यह नहीं लगा था कि बाबू भैया, राजू और श्याम के किरदार इतने पॉपुलर हो जाएंगे।’ 24 जनवरी को रिलीज होगी ‘स्काई फोर्स’ अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म स्काई फोर्स के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर ने किया है। फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की असली कहानी को दर्शाती है। फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान और निम्रत कौर भी हैं। इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार अक्षय कुमार स्काई फोर्स के अलावा जॉली एलएलबी 3, हाउसफुल 5, और वेलकम टू द जंगल फिल्मों में भी नजर आएंगे। फिलहाल इस समय अक्षय हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला की भी शूटिंग कर रहे हैं।