बीते दिनों राजस्थान के सीकर में विदेश में नौकरी के नाम पर 5 लोगों से ठगी का मामला सामने आया, जहां एक एजेंट ने न्यूजीलैंड में नौकरी के नाम पर उन लोगों से 32.80 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी ने अपना ऑफिस जयपुर रेलवे स्टेशन के सामने बना रखा था। हर साल विदेश में नौकरी और पढ़ाई के लिए बड़ी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के नाम पर सैकड़ों लोग ठगी का शिकार होते हैं। ऐसे में इस तरह के फ्रॉड से सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। तो चलिए, आज जरूरत की खबर में बात करेंगे कि विदेश में नौकरी या पढ़ाई के नाम पर होने वाले फ्रॉड से कैसे बचें। साथ ही जानेंगे कि- सवाल- विदेश में नौकरी के नाम पर लोग कैसे फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं? जवाब- हर कोई चाहता है कि उसका रहन-सहन और लाइफस्टाइल बेहतर हो। अधिकांश लोगों को लगता है कि विदेशों में भारत की तुलना में नौकरी के ज्यादा अवसर हैं। साथ ही वहां भारत से ज्यादा पैसा भी कमा सकते हैं। लोग जल्द-से-जल्द पासपोर्ट, वीजा समेत अन्य डॉक्यूमेंट्स तैयार कराने के लिए दलाल या एजेंट्स से संपर्क करते हैं। ऐसे में वे यह भूल जाते हैं कि हर कोई विदेश में नौकरी के लिए एलिजिबल और सक्षम नहीं होता है। फर्जी एजेंट सिर्फ रुपए ठगने के लिए लोगों से झूठ बोलते हैं। उनके लिए फेक डॉक्यूमेंट्स बनाते हैं। इस सबके बदले वह लोगों से लाखों रुपए की ठगी करते हैं। सवाल- विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले ठगों से कैसे बचें? जवाब- विदेश में नौकरी के नाम पर होने वाली ठगी से बचने के लिए सबसे पहले सही एजेंट का पता लगाना जरूरी है। इसके लिए विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर विदेश में नौकरी दिलाने वाले सही एजेंट को सर्च कर सकते हैं। यह सभी एजेंट्स विदेश मंत्रालय से मान्यता प्राप्त होते हैं। अगर आपको कोई विदेश से नौकरी का ऑफर आया है तो सबसे पहले emigrate.gov.in वेबसाइट पर जाएं। इसमें रिक्रूटिंग एजेंट के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें। इसके बाद रिक्रूटिंग एजेंट लिस्ट पर जाएं। इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद उन विदेशी एजेंट्स की लिस्ट सामने आएगी, जो विदेश मंत्रालय द्वारा फेक घोषित हो चुके हैं। यहां आप असली और नकली एजेंट का नाम देख सकते हैं। सवाल- विदेशी कंपनी के फेक जॉब ऑफर की पहचान कैसे करें? जवाब- विदेशी कंपनियों के जॉब ऑफर्स की पहचान करना बहुत जरूरी है क्योंकि अक्सर फेक ऑफर लेटर के नाम पर लोगों के साथ ठगी होती है। अगर आपको जॉब ऑफर लेटर में कोई ज्यादा सैलरी, बोनस या सुविधाएं दे रहा है तो सतर्क रहें। उसे क्रॉस चेक जरूर करें। ध्यान रखें कि बिना इंटरव्यू के नौकरी देने या तुरंत जॉइन करने वाले ऑफर अक्सर फेक होते हैं। इस तरह के जॉब ऑफर्स के जाल में न आएं। अगर आपको ईमेल के जरिए यह ऑफर आया है तो ईमेल के डोमेन को चेक करें। फेक ऑफर लेटर कंपनी के ऑफिशियल ईमेल के बजाय अन्य मिलते-जुलते डोमेन से आता है। इसके अलावा नीचे ग्राफिक में कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप फेक जॉब लेटर की पहचान कर सकते हैं। सवाल- अगर विदेश में नौकरी या पढ़ाई के नाम पर फ्रॉड का शिकार हो जाएं तो क्या करें? जवाब- अगर आपके साथ विदेश में नौकरी या पढ़ाई के नाम पर कोई फ्रॉड होता है तो भारत सरकार के ‘मदद’ पोर्टल की हेल्प ले सकते हैं। इस पोर्टल पर भारतीय नागरिक फर्जी एजेंट, फ्रॉड और अन्य समस्याओं के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सवाल- मदद पोर्टल किस तरह काम करता है? जवाब- ‘मदद’ पोर्टल पर सहायता के लिए https://madad.gov.in/AppConsular/welcomeLink पर जाएं। आप यहां अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद ये सूचना संबंधित अधिकारी या मंत्रालय के पास पहुंच जाती है। शिकायत के बाद संबंधित एजेंट के खिलाफ कार्रवाई होती है। पहले उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है। अगर वह संतोषजनक जवाब नहीं देता है तो 30 दिनों के लिए उसका रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया जाता है। अगर फिर भी व्यक्ति की शिकायत पर एजेंट कोई कार्रवाई नहीं करता तो उसका रजिस्ट्रेशन हमेशा के लिए रद्द किया जा सकता है। मंत्रालय द्वारा जो भी एक्शन लिया जाता है, उसका अपडेट आप तक पहुंचाया जाता है। ईमेल में दिए गए जॉब पर भरोसा न करें। साथ ही किसी ऐसे लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी जांच जरूर करें। कभी भी संदिग्ध लिंक पर अपनी पर्सनल या बैंक डिटेल साझा न करें। अगर आपको संदेह हो तो किसी एक्सपर्ट से सलाह लें या संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट करें। सतर्क रहना ही सबसे बड़ा बचाव है। ………………….. साइबर ठगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें
जरूरत की खबर- फ्लिपकार्ट लोन के नाम पर ठगी:डिजिटल लोन लेते समय रहें सावधान इस डिजिटल दुनिया में ऑनलाइन लोन लेना आसान है। आजकल कुछ ऐसे एप भी हैं, जिनके जरिए आप घर बैठे लाखों का लोन ले सकते हैं। हालांकि लोन के मामले में आए दिन धोखाधड़ी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। पूरी खबर पढ़िए…