कल की बड़ी खबर सोना और हिंदुस्तान यूनिलीवर से जुड़ी रही। 22 जनवरी को सोना अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 741 रुपए बढ़कर 80,194 रुपए हो गया है। इससे पहले मंगलवार को इसके दाम 79,453 रुपए प्रति दस ग्राम थे। वहीं, FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) अपने अलग हुए आइसक्रीम बिजनेस ‘क्वॉलिटी वॉल्स’ को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट कराने की योजना बना रही है। कंपनी ने बीते दिन हुई बोर्ड मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में HDFC बैंक का मुनाफा 2.2% बढ़ा:₹16,736 करोड़ रहा प्रॉफिट, शेयर 1.79% चढ़कर 1,671 रुपए पर बंद देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार पर 2.2% बढ़कर ₹16,736 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹16,372.5 करोड़ रहा था। HDFC बैंक की कमाई एनालिस्टों के अनुमान से ज्यादा रही है। विश्लेषकों ने 16,650 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा होने का अनुमान लगाया था। HDFC ने बुधवार को Q3FY25 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। पूरी खबर पढ़ें… 2. सेंसेक्स 566 अंक चढ़कर 76,404 पर बंद:निफ्टी भी 130 अंक चढ़ा; IT शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी, रियल्टी में गिरावट 22 जनवरी को सेंसेक्स 566 अंक की तेजी के साथ 76,404 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 130 अंक की तेजी रही, ये 23,155 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली। IT, FMCG और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त रही। वहीं रियल्टी मेटल और एनर्जी स्टॉक्स पर दबाव देखने को मिला। इंफोसिस, HDFC बैंक और TCS ने बाजार को चढ़ाने में सबसे ज्यादा कॉन्ट्रिब्यूट किया। जबकि, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और SBI ने सेंसेक्स को नीचे खीचने की कोशिश की। पूरी खबर पढ़ें… 3. ₹18 करोड़ में बनी तीन तरफ से खुलने वाली बस: ये चलता-फिरता शोरूम, ऑटोमोटिव डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया गोल्डमेडल इलेक्ट्रिकल्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एक मॉडर्न शोरूम अनवील किया है, जिसे शोरूम ऑन व्हील्स बताया जा रहा है। रिनाउंड ऑटोमोटिव डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने इस अल्ट्रा-प्रीमियम शोरूम को डिजाइन किया है, जिसका उद्देश्य गोल्डमेडल के इनोवेटिव इलेक्ट्रिकल सॉल्यूशन को देशभर के कस्टमर्स के पास ले जाना है। ₹18 करोड़ से ज्यादा से बनी यह बस तीन तरफ से खुलती है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि इसे बनाने में उसी मैथेड का इस्तेमाल किया गया है, जो एयरबस और बोइंग एयरक्रॉफ्ट बनाने में किया जाता है। इसके साथ ही इसे बनाने से पहले 5000 अलग-अलग डिजाइन में काम किया गया है, जिसके बाद यह डिजाइन फाइनल की गई है। पूरी खबर पढ़ें… 4. सोलर पावर से चलेगी इलेक्ट्रिक कार वेव ईवा: फुल चार्ज में 250km की रेंज मिलेगी, शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹3.25 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप वेब मोबिलिटी ने हाल ही में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भारत की पहली सोलर पावर से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार वेव ईवा को लॉन्च की है। कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 250 किलोमीटर चलेगी। होम चार्जर से कार की बैटरी को 5 घंटे में और DC फास्ट चार्जर से 20 मिनट में चार्ज हो जाएगी। कार के रूफ पर सोलर पैनल दिया गया है, जिसके चलते 10 किलोमीटर की एक्स्ट्रा रेंज मिलेगी। 5. ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना: इसमें गोल्ड ETF के जरिए करें निवेश, इसने एक साल में दिया 32% तक का रिटर्न गोल्ड 80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम का लेवल पार करके 80,142 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। IBJA के अनुसार इस साल अब तक सिर्फ 22 दिन में ही सोने के दाम 3,980 रुपए बढ़ चुके हैं। 31 दिसंबर को सोना 76,162 रुपए पर था, जो अब 80,142 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। एक्सपर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में भी इसमें तेजी देखने को मिल सकती है और ये इस साल जून तक 85 हजार तक जा सकता है। अगर आप भी सोने में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी गोल्ड ETFs में निवेश एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसने बीते 1 साल में 32% तक का रिटर्न दिया है। पूरी खबर पढ़ें… अभी दुनिया के टॉप-10 अमीर कौन हैं, यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…