कोलकाता में हुए पहले टी-20 में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। टीम ने 133 रन के टारगेट को 12.5 ओवर में चेज कर लिया। ओपनर अभिषेक शर्मा ने 8 छक्के की मदद से 79 रन बनाए। बुधवार को रोचक मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। टी-20 इंटरनेशनल में अर्शदीप भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए। कोच गंभीर ने पवेलियन से कप्तान सूर्यकुमार को स्ट्रैटजी बताई। नीतीश रेड्डी ने बटलर का डाइविंग कैच पकड़ा। पढ़िए पहले टी-20 के टॉप मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स… 1. विमेंस क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के नाम पर स्टैंड मैच से पहले भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी के नाम पर स्टैंड का उद्धघाटन किया गया। पिछले साल नवंबर में, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने स्टेडियम के ‘बी’ ब्लॉक में भारत और बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज के सम्मान में एक स्टैंड का नाम रखने का प्रस्ताव रखा था। घोषणा के कुछ महीने बाद, 20 जनवरी को CAB द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान झूलन को इसके लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा, यह हर उस लड़की की जीत है, जो क्रिकेट में कुछ बड़ा करने का सपना देखती है। झूलन गोस्वामी ने इंटरनेशनल क्रिकेट के 284 मैचों में 355 विकेट लिए हैं। 2. गंभीर ने पवेलियन से बताई स्ट्रैटजी भारतीय कोच गौतम गंभीर मैच के दौरान पवेलियन से कप्तान सूर्यकुमार यादव को स्ट्रैटजी समझाते नजर आए। उन्होंने हाथों से इशारा करते हुए बताया कि बॉलर अर्शदीप सिंह को लगातार तीसरा ओवर बॉलिंग के लिए देना है। अर्शदीप ने अपने पहले दो ओवर में दोनों ओपनर को आउट किया था। 3. डकेट ने स्कूप लगाकर खाता खोला, अगली बॉल पर आउट इंग्लिश ओपनर बेन डकेट ने पारी के तीसरे ओवर की चौथी बॉल पर स्कूप शॉट लगाया। अर्शदीप की यह बॉल थर्ड मैन की तरफ चौके के लिए चली गई। हालांकि, अगली ही बॉल पर अर्शदीप ने उन्हें रिंकू सिंह के हाथों कवर्स पोजिशन पर कैच आउट भी करा दिया। डकेट 4 गेंद पर 4 ही रन बना सके। 4. रेड्डी का डाइविंग कैच इंग्लिश पारी के 17वें ओवर में बटलर को वरुण चक्रवर्ती ने 68 रन पर आउट किया। ओवर की पहली बॉल पर कप्तान बटलर ने मिडविकेट के ऊपर से सिक्स लगाया। अगली बॉल चक्रवर्ती ने शॉर्ट और तेज डाली। यहां बटलर ने बैकफुट पर शॉट खेला। डीप फाइन लेग पर खड़े नीतीश रेड्डी ने आगे की तरफ छलांग लगाकर शानदार कैच पकड़ा। 5. रशीद ने अभिषेक का कैच छोड़ा भारतीय पारी के 8वें ओवर में अभिषेक शर्मा को जीवनदान मिला। यहां आदिल रशीद की तीसरी बॉल पर अभिषेक ने सामने की तरफ शॉट खेल लेकिन अपनी ही बॉलिंग पर रशीद ने कैच छोड़ दिया। इस समय अभिषेक 29 रन पर थे। इसके अगली 3 बॉल पर उन्होंने 3 बाउंड्री लगाई। 6. शमी की वापसी नहीं हुई भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जब टॉस जीता तो सबसे चौंकाने वाला फैसला मोहम्मद शमी को लेकर किया। शमी ने 19 नवंबर 2023 को टीम के लिए आखिरी मैच खेला था। माना जा रहा था कि वे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में ही वापसी कर लेंगे, लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बनाया गया। अब रिकॉर्ड्स… 1. अर्शदीप भारत के टॉप-विकेट टेकर बनें
अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले में 2 विकेट लिए। इसी के साथ टी-20I में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप के 61 मैच में 97 विकेट हो गए हैं। उन्होंने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 80 मैच में 96 विकेट हैं। 2. IND vs ENG T20I में बटलर की 5वीं फिफ्टी
जोस बटलर ने बुधवार को भारत के खिलाफ अपनी 26वीं फिफ्टी लगाई। इसी के साथ उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली है। बटलर और विराट दोनों के 5-5 अर्धशतक हैं। दोनों टीम के बीच 2011 से टी-20 सीरीज खेली जा रही है। ————————————
कोलकाता टी-20 की यह खबर भी पढ़ें…
भारत ने 7 विकेट से जीता पहला टी-20 भारत ने इंग्लैंड को पहले टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत ने बॉलिंग चुनी। इंग्लिश टीम 132 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने तेजी से बैटिंग की और 12.5 ओवर ही 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। पढ़ें पूरी खबर…
अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले में 2 विकेट लिए। इसी के साथ टी-20I में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप के 61 मैच में 97 विकेट हो गए हैं। उन्होंने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 80 मैच में 96 विकेट हैं। 2. IND vs ENG T20I में बटलर की 5वीं फिफ्टी
जोस बटलर ने बुधवार को भारत के खिलाफ अपनी 26वीं फिफ्टी लगाई। इसी के साथ उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली है। बटलर और विराट दोनों के 5-5 अर्धशतक हैं। दोनों टीम के बीच 2011 से टी-20 सीरीज खेली जा रही है। ————————————
कोलकाता टी-20 की यह खबर भी पढ़ें…
भारत ने 7 विकेट से जीता पहला टी-20 भारत ने इंग्लैंड को पहले टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत ने बॉलिंग चुनी। इंग्लिश टीम 132 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने तेजी से बैटिंग की और 12.5 ओवर ही 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। पढ़ें पूरी खबर…