टाइम्स रैंकिंग 2025:इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंगलुरु टॉप पर; दो नई यूनिवर्सिटी को भी मिली जगह, ऑक्सफोर्ड रैंकिंग में सबसे आगे

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने बुधवार, 22 जनवरी को दुनिया भर की यूनिवर्सिटीज की 2025 की विषयवार रैंकिंग जारी की। पहली बार इस रैंकिंग में टॉप 100 में भारत के पहली कंप्यूटर साइंस से जुड़े इंस्टीट्यूट को रैंकिंग मिली है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बैंगलुरु 60.5 के स्कोर के साथ 99वें रैंक पर है। IISc ने पिछले साल के मुकाबले अपनी रैंक में सुधार किया है। ये इंस्टीट्यूट 2024 की रैंकिंग में 101-125 बैंड में रखा गया था। दुनिया के टॉप 10 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) रैंकिंग में वर्ल्ड लेवल पर पहली रैंकिंग अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को इंजीनियरिंग में मिला है। इसे 97.5 ओवरऑल स्कोर दिया गया है। इंजीनियरिंग सब्जेक्ट रैंकिंग 2025 में, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी 97.5 के स्कोर के साथ टॉप रैंकिंग पर है और अलग-अलग सब्जेक्ट्स के साथ भी ये टॉप पर है। कंप्यूटर साइंस में 53 भारतीय यूनिवर्सिटी शामिल हैं। 2024 में ये यूनिवर्सिटीज की संख्या 47 थीं जो अब बढ़कर 96 हो गई हैं। बिजनेस और इकोनॉमिक्स में 24 संस्थानों ने जगह पाई है। 2024 में इस रैंकिंग 15 यूनिवर्सिटी शामिल थीं। वहीं, इस साल सोशल साइंस से जुड़े 14 इंडियन यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी टॉप पर THE ने 2025 के लिए विषयवार दुनियाभर की यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग जारी की है, जिसमें 11 विषय शामिल हैं: आर्ट्स और ह्यूमन रिसोर्स, बिजनेस और इकोनॉमिक्स , कंप्यूटर साइंस,एजुकेशन स्टडी, इंजीनियरिंग,लॉ, बायोलॉजी, मेडिकल,साइकोलॉजी और सोशल साइंस। 9 विषयों में शामिल होने के कारण अमेरिका रैंकिंग में सबसे ऊपर है, जबकि यूके दूसरी रैंकिंग पर है। टाइम्स रैंकिंग यूनिवर्सिटी टाइम्स ओवरऑल रैंकिंग एजुकेशन की ये खबर भी पढ़ें. UPSC सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी:979 पदों पर भर्ती होगी; आवेदन की लास्ट डेट 11 फरवरी, 25 मई को प्रीलिम्‍स होगा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस साल 979 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके अलावा UPSC IFoS यानी इंडियन फॉरेस्‍ट सर्विस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। फॉरेस्‍ट सर्विस के लिए आयोग ने 150 पद विज्ञापित किए हैं। पूरी खबर पढ़ें. NEET UG रजिस्‍ट्रेशन में इस साल भी देरी:24 लाख स्‍टूडेंट्स का इंतजार जारी; 5 साल से लेट हो रहा MBBS सेशन NEET-UG 2025 को लेकर अभी तक कोई भी तारीख घोषित नहीं की गई है। रजिस्ट्रेशन में हो रही देरी एजुकेशन मिनिस्ट्री और कैंडिडेट्स दोनों ही के लिए मुश्किल बनी हुई है। पूरी खबर पढ़ें.