97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स की घोषणा:इंडियन-अमेरिकन फिल्म अनुजा को जगह; प्रियंका चोपड़ा इसकी प्रोड्यूसर, हिंदी भाषा में बनी है फिल्म

97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स की अनाउंसमेंट हो गई है। हिंदी भाषा में बनी इंडियन-अमेरिकन फिल्म अनुजा को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में जगह मिली है। अनुजा को प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। 180 में से सिर्फ 5 ही फिल्में इस कैटेगरी में नॉमिनेट हुई हैं। फिल्म 17 अगस्त 2024 को रिलीज हुई है। खास बात यह है कि फिल्म की मूल भाषा हिंदी है। गुरुवार (23 जनवरी) को अमेरिका के लॉस एंजिलिस में नॉमिनेशन्स की घोषणा की गई। पहले इसकी घोषणा 17 जनवरी को होने वाली थी। लेकिन लॉस एंजेलिस में लगी आग की वजह से इवेंट को पोस्टपोन कर दिया गया था। एक नजर कुछ फेमस कैटेगरीज की नॉमिनेशन लिस्ट पर.. बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी बेस्ट फिल्म कैटेगरी बेस्ट एक्टर कैटेगरी बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी मार्च में होगा ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन
97वें ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन 2 मार्च को होगा। पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी सेरेमनी का आयोजन लॉस लॉस एंजेलिस में होगा। बताते चलें कि बीते साल सिलियन मर्फी की फिल्म ओपनहाइमर ने बेस्ट फिल्म अवॉर्ड समेत 7 अवॉर्ड जीते थे। भारत की कोई भी फिल्म ऑस्कर 2024 में खरी नहीं उतरी थी।