सारा अली खान के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन बाजवा ने पहली बार एक्ट्रेस के साथ अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस बारे में जो लिखना है, लिखें। उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता है। टीम वरिंदर चावला के साथ एक इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा- लोगों को जो भी लिखना है, वे लिखेंगे। यह उनका काम है। वे अपना काम कर रहे हैं। मैं बस अपने आप पर और मुझे क्या करना है, इस पर फोकस करता हूं। सच में यह सब मुझे परेशान नहीं करता है। वहीं, सारा ने अर्जुन के साथ अपने रिश्ते पर कभी बात नहीं की है। न ही अफवाहों को कंफर्म किया है और न ही इसको नकारा है। केदारनाथ की यात्रा से उड़ी थी डेटिंग की खबरें सारा और अर्जुन की डेटिंग की खबरें तक सामने आई थीं, जब दोनों साथ में केदारनाथ दर्शन के लिए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने कथित तौर पर पहाड़ी मंदिर में दर्शन किए थे। उन्होंने तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिसके बाद से यह चर्चा शुरू हो गई थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कौन हैं अर्जुन प्रताप बाजवा अर्जुन प्रताप बाजवा राजनेता फतेहजंग सिंह बाजवा के बेटे हैं, जो फिलहाल पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष हैं। वे खुद एक्टर, मॉडल और सिंगर के अलावा पॉलिटिशियन भी हैं। उन्होंने इंडस्ट्री के कई बड़े फैशन डिजाइनर्स के शो में रैंप वॉक किया है। इसके अलावा, वह अक्षय कुमार की फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुके हैं। हाल ही में उनकी पहली फिल्म बैंड ऑफ महाराजा को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है। …………………………………………………… अर्जुन बाजवा से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… एक पॉलिटिशियन जो अब हीरो बना:पहली ही फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट; सारा अली खान के साथ भी जोड़ा जा चुका है नाम अर्जुन प्रताप बाजवा, जो एक पॉलिटिशियन होने के साथ-साथ एक्टर और सिंगर भी हैं। हाल ही में उनकी पहली फिल्म बैंड ऑफ महाराजा को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान अर्जुन ने बैंड ऑफ महाराजा और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। पढ़ें पूरी खबर…