महाराष्ट्र के भंडारा में आर्डनेंस फैक्ट्री में धमाका, 5 मौतें:छत ढहने से 12 लोग मलबे में दबे, 2 को बचाया; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

महाराष्ट्र के भंडारा में आर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक, धमाके से छत गिर गई थी जिसे JCB की मदद से हटाया जा रहा है। इसके नीचे 12 लोगों के दबे होने की आशंका है। 2 लोगों को निकाल लिया गया है। फैक्ट्री में एंबुलेंस और दमकल की गाड़ी पहुंच गई है। रेस्क्यू जारी है। कलेक्टर भंडारा संजय कोलते के मुताबिक आयुध निर्माणी जवाहर नगर भंडारा में हुए विस्फोट के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को भेज दिया गया है। रेस्क्यू जारी है। डिफेंस PRO के मुताबिक फैक्ट्री के हिस्से की छत गिर गई है जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है। वहां कुल 12 लोगों के होने की सूचना है, जिनमें से 2 लोगों को बचा लिया गया है।