अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प को तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की अनुमति देने के लिए गुरुवार को संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में एक बिल पेश किया गया। CNBC के मुताबिक यह बिल ट्रम्प की रिपब्लिकन सांसद एंडी ओगल्स ने पेश किया। बिल पेश करते हुए ओगल्स ने कहा कि सिर्फ ट्रम्प ही वो इंसान हैं, जो अमेरिका को फिर से महान बना सकते हैं। ओगल्स का कहना है कि अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए ट्रम्प को और ज्यादा समय दिया जाना चाहिए। यह जरूरी है कि हम जो बाइडेन के कार्यकाल में की गई गलतियों को सही करने के लिए ट्रम्प को सभी जरूरी संसाधन दें। बिल में ये भी कहा गया है कि कोई भी इंसान जो लगातार दो बार राष्ट्रपति रह चुका है, वो तीसरी बार से राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित नहीं होगा। ट्रम्प 2020 में जो बाइडेन से चुनाव हार गए थे, ऐसे में वो तीसरी बार भी राष्ट्रपति चुने जाने के लिए योग्य होंगे। फिलहाल अमेरिकी संविधान के मुताबिक एक इंसान सिर्फ दो बार ही देश का राष्ट्रपति चुना जा सकता है। राष्ट्रपति पद पर दो कार्यकाल की सीमा 1951 में 22वें संविधान संशोधन द्वारा लागू की गई थी। अमेरिकी में सिर्फ फ्रैंकलिन रूजवेल्ट ही 4 बार राष्ट्रपति पद पर रहे थे। संसद में ट्रम्प का बहुमत, फिर भी बिल पास होना मुश्किल अमेरिकी संसद के दोनों सदन सीनेट और हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव में ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है, लेकिन फिर भी इस बिल के पास होने की संभावना बहुत कम है। क्योंकि इसे पास होने के लिए दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत की जरूरत होगी। जबकि रिपब्लिकन के पास सीनेट में 100 में से 53 सीटें और हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव में 435 में से 220 सीटें हैं। इसके अलावा इस बिल को 50 में से 38 राज्यों का समर्थन भी चाहिए होगा। फिलहाल 22 राज्यों में विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी की सरकार है। पुतिन की स्ट्रेटजी अपना सकते हैं ट्रम्प ट्रम्प खुद भी कई बार कह चुके हैं कि वो दो कार्यकाल के बाद भी सत्ता में बने रहना चाहते हैं। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर ट्रम्प को तीसरा कार्यकाल नहीं मिलता है तो वे सत्ता में बने रहने के लिए दूसरे तरीकों अपना सकते हैं। हैमिल्टन कॉलेज के प्रोफेसर फिलिप क्लिंकनर ने मुताबिक ट्रम्प 2028 में उपराष्ट्रपति बन सकते हैं और जेडी वेंस या किसी और को नाममात्र का राष्ट्रपति बना सकते हैं। जैसा पुतिन ने रूस में किया था। इसके अलावा वो अपने परिवार के किसी सदस्य को राष्ट्रपति बना सकते हैं, ताकि पर्दे के पीछे से सरकार पर उनका कंट्रोल बना रहे। पिछले 24 घंटे में ट्रम्प के बड़े फैसले और बयान भी पढ़ें…. पूर्व राष्ट्रपति की हत्या पर कहा- जल्द सब सामने आ जाएगा फॉक्स न्यूज के मुताबिक ट्रम्प ने अपने इलेक्शन कैंपेन के दौरान जॉन एफ कैनेडी, उनके भाई और मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्याओं से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक करने का वादा किया था। ट्रम्प ने मीडिया से कहा सब कुछ सामने आ जाएगा। ट्रम्प के आदेश में कहा गया है कि मैंने अब यह तय कर लिया है कि राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या से संबंधित दस्तावेजों रोके रखना ठीक नहीं है, इन्हें जारी करने में पहले ही बहुत देर हो चुकी है। ट्रम्प ने अपने पहले कार्यकाल (2016-20) के दौरान भी जॉन एफ. कैनेडी से जुड़ी सभी फाइलें जारी करने का वादा किया था। हालांकि, CIA और FBI की अपील के बाद इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया। जॉन एफ. कैनेडी की 22 नवंबर, 1963 को डलास में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि उनके भाई और सांसद रॉबर्ट एफ. कैनेडी की भी 5 जून 1968 को लॉस एंजिलिस में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं 4 अप्रैल, 1968 को मेम्फिस के लोरेन मोटल में मार्टिन लूथर को गोली मारी गई थी। इन तीनों हत्याओं को 50 साल से ज्यादा वक्त गुजर चुका है, लेकिन अभी भी इन्हें लेकर कई तरह थ्योरिज चलती रहतीं हैं। ————————————— यह खबर भी पढ़ें… ट्रम्प के जन्मजात नागरिकता खत्म करने के आदेश पर रोक:कोर्ट ने 14 दिन का स्टे लगाया, कहा- इससे दिमाग चकरा गया अमेरिका की फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के जन्मजात नागरिकता अधिकार समाप्त करने के फैसले पर 14 दिनों के लिए रोक लगा दी। फेडरल कोर्ट के जज जॉन कफनौर ने वॉशिंगटन, एरिजोना, इलिनोइस और ओरेगन राज्य की याचिका पर यह फैसला सुनाया। यहां पढ़ें पूरी खबर…