देशभर में अमूल दूध 1 रुपए सस्ता:गोल्ड 65 रुपए और फ्रेश 53 रुपए प्रति लीटर मिलेगा, नई कीमतें आज से लागू

देशभर में अमूल दूध एक रुपए सस्ता हो गया है। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने कहा है कि अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश की कीमतें घटाई गई हैं। नई कीमतें आज यानी 24 जनवरी से ही लागू होंगी। कीमतों में बदलाव के बाद अमूल गोल्ड एक लीटर पैकेट की कीमत अब 65 रुपए और फ्रेश मिल्क का एक लीटर का पैकेट 53 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी-स्पेशल के दामों में कटौती की गई है। आम चुनाव के नतीजों से पहले बढ़ाए थे दाम
पिछले साल लोकसभा चुनाव नतीजे 4 जून को आए थे। इससे 3 दिन पहले ही अमूल दूध की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी, जिसमें अमूल गोल्ड दूध में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं अमूल शक्ति और टी स्पेशल की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई। GCMMF ने कहा था- प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ी
पिछले साल दाम बढ़ाए जाने पर GCMMF ने कहा था कि कंपनी के ऑपरेशन और प्रोडक्शन की कॉस्ट बढ़ने की वजह से कीमतें भी बढ़ाई गई हैं। हालांकि, यह बढ़ोतरी ओवरऑल MRP की 3-4% ही है, जो की खाद्य महंगाई की दरों से काफी कम है। यहां यह भी ध्यान रखना चाहिए कि फरवरी 2023 से अब तक कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया था। अमूल का मॉडल तीन लेवल पर काम करता है: 1. डेयरी को-ऑपरेटिव सोसाइटी 2. डिस्ट्रिक्ट मिल्क यूनियन 3. स्टेट मिल्क फेडरेशन लाखों लीटर दूध कैसे इकट्ठा होता है?