बुमराह ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ ईयर बने:खिताबी रेस में इंग्लैंड के जो रुट को पछाड़ा; बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट लिए

भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ ईयर का खिताब मिला है। सोमवार को ICC ने इसको घोषणा की। 2022 में पीठ की चोट के कारण 2023 के आखिरी में टेस्ट में वापसी करने वाले बुमराह ने घरेलू और बाहरी दोनों सिचुएशन में शानदार बॉलिंग की है। बुमराह की बॉलिंग से भारत ने इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीत दर्ज की। उन्होंने हाल ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 विकेट हासिल किए थे। टेस्ट क्रिकेटर ऑफ ईयर में रूट और ब्रूक को पीछे छोड़ा
टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर की रेस में बुमराह का सामना इंग्लैंड के जो रूट, हैरी ब्रूक और नाम श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस से हुआ। बुमराह ने खिताबी रेस में सभी को पीछे छोड़ दिया। 2024 में 71 विकेट लिए
2024 में जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 के 13 टेस्ट मैचों में 71 विकेट लिए हैं। उनके बाद दूसरे पायदान पर रहे इंग्लैंड के गस एटकिंसन (11 मैचों में 52 विकेट) उनसे काफी पीछे हैं। बुमराह ने पिछले साल 357 ओवर फेंके। इस दौरान 14.92 का शानदार औसत रखा। बुमराह भारत के लिए एक एक कैलेंडर ईयर में 70 से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और कपिल देव ने यह कारनामा अपने नाम किया है। अब तक टेस्ट क्रिकेट के एक कैलेंडर वर्ष 17 बॉलर्स ने 70 से ज्यादा विकेट लिया है। लेकिन किसी का औसत बुमराह 14.92 के बराबर नहीं रहा है। सा. अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारी में 8-8 विकेट लिए
बुमराह का 2024 में मेमोरेबल मोमेंट भारत का साउथ अफ्रीका को केपटाउन में हराना रहा। दोनों पारियों में 8 विकेट लेकर बुमराह ने प्रोटियाज को 8 विकेट से हरा दिया। इसके बाद बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 19 विकेट हासिल किए। जिससे भारत को 4-1 से जीत मिली। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 32 विकेट लिए। बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। सीरीज के दौरान ही बुमराह ने 200 टेस्ट विकेट का आंकड़ा पार किया और ऐसा करने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज बन गए। 31 वर्षीय सबसे कम औसत (19.4) से टेस्ट इतिहास में 200 लेने वाले एकमात्र गेंदबाज है।