करेंट अफेयर्स 29 जनवरी:ISRO ने 100वां मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च किया; अलेक्जेंडर लुकाशेंको 7वीं बार बेलारूस के राष्ट्रपति बने

‘लापता लेडीज’ जापान अकादमी फिल्म अवॉर्ड के लिए हुई नॉमिनेट हुई। 8वें अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव की शुरुआत हुई। वहीं, सर्बिया के प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक ने खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते इस्तीफा दिया। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… साइंट एंड टेक (SCIENCE TECH) 1. ISRO ने नेविगेशन सैटेलाइट NVS-02 लॉन्च की: इंडियन स्पेस एजेंसी ISRO ने श्रीहरिकोटा स्‍पेस सेंटर से GSLV-F15 के जरिए NVS-02 सैटेलाइट लॉन्च किया। मिसलीनियस (MISCELLANEOUS) 2. ‘लापता लेडीज’ जापान अकादमी फिल्म अवॉर्ड के लिए हुई नॉमिनेट: आमिर खान प्रोडक्शंस और किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को जापान अकादमी फिल्म पुरस्कार 2024 में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय कैटेगरी के लिए चुना गया है। 3. दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी हुई: दिल्ली के विजय चौक पर आज, 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी हुई। स्टेट इन न्यूज (STATE IN NEWS) 4. 8वें अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव की शुरुआत हुई: हरियाणा के कुरूक्षेत्र के पिहोवा में सरस्वती तीर्थ पर आज, 29 जनवरी से 8वें अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव की शुरुआत हुई। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 5. अलेक्जेंडर लुकाशेंको 7वीं बार बने बेलारूस के राष्ट्रपति: रूस के सहयोगी अलेक्जेंडर लुकाशेंको 27 जनवरी को एक बार फिर से बेलारूस के राष्ट्रपति चुने गए हैं। 6. सर्बिया के प्रधानमंत्री का इस्तीफा दिया: सर्बिया के प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक ने खुद पर लगे भ्रष्‍टाचार के आरोपों के चलते 28 जनवरी को पद से इस्तीफा दे दिया। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 29 जनवरी का इतिहास: पिछले दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… करेंट अफेयर्स 28 जनवरी: पीएम मोदी ने ‘मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ का उद्घाटन किया; 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत हुई मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी का गठन हुआ। सॉफ्टवेयर कंपनी जोहो के CEO बने शैलेश कुमार दावे। वहीं, हिमाचल के सक्षम को ‘यंगेस्ट मैप जीनियस’ खिताब मिला। पढ़ें पूरी खबर…