भारत ने इंग्लैंड से लगातार 5वीं टी-20 सीरीज जीती:हार्दिक-दुबे ने फिफ्टी लगाई; हर्षित और स्पिनर्स ने मिलकर 9 विकेट लिए

भारत ने इंग्लैंड को पुणे में 15 रन से चौथा टी-20 हरा दिया। इसी के साथ टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 5वीं टी-20 सीरीज भी जीत ली। इंग्लैंड को 2014 में आखिरी सीरीज जीत मिली थी। भारत से कन्कशन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा और स्पिनर्स ने मिलकर 9 विकेट लिए। इसी ने जीत-हार का फर्क भी पैदा किया। शुक्रवार को MCA स्टेडियम में इंग्लैंड ने बॉलिंग चुनी। भारत ने 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने 53-53 रन की पारियां खेलीं। साकिब महमूद ने 3 विकेट लिए। इंग्लैंड की टीम 19.4 ओवर में 166 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हैरी ब्रूक ने फिफ्टी लगाई। हर्षित और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिए। चौथा टी-20 खत्म होने के साथ ही भारत ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली। सीरीज का पांचवां टी-20 मैच 15 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा। भारत ने पहला और दूसरा मैच भी जीता था। जबकि इंग्लैंड को तीसरे मुकाबले में जीत मिली थी। वह फोटो, जिसने मैच पलटा… 5 पॉइंट्स में एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच 34 गेंद पर 53 रन की पारी खेलने के लिए शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। दुबे जब बैटिंग पर आए, तब टीम ने 57 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां दुबे ने आदिल रशीद के खिलाफ 2 छक्के लगाए और हार्दिक पंड्या के साथ छठे विकेट के लिए 87 रन की अहम पार्टनरशिप की। बैटिंग के दौरान सिर पर गेंद लगने के कारण दुबे फील्डिंग नहीं कर सके। उनकी जगह हर्षित राणा को कन्कशन सब्स्टीट्यूट बनकर मैदान में आना पड़ा। जिन्होंने 3 बड़े विकेट लिए और मैच भारत की झोली में डाल दिया। 2. जीत के हीरो 3. फाइटर ऑफ द मैच इंग्लैंड से 2 प्लेयर्स ने फाइट दिखाई। बॉलिंग के दौरान सीरीज में पहला ही मैच खेल रहे साकिब महमूद ने अपने पहले ही ओवर में 3 विकेट लिए। उन्होंने संजू सैमसन, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेज दिया था। बैटिंग में फिर हैरी ब्रूक ने महज 25 गेंद पर फिफ्टी लगा दी, उनका विकेट गिरते ही टीम रन चेज में बिखर गई। 4. टर्निंग पॉइंट हर्षित राणा कन्कशन सब्स्टीट्यूट बनकर फील्डिंग करने उतरे। उन्हें 12वें ओवर में बॉलिंग मिली, उन्होंने दूसरी ही गेंद पर लिविंगस्टन को कॉट बिहाइंड करा दिया। हर्षित ने फिर 16वें ओवर में जैकब बेथेले और 19वें ओवर में जैमी ओवर्टन को भी पवेलियन भेजा। उनकी बॉलिंग ने ही इंग्लैंड के हाथ से मैच छीना। 5. मैच रिपोर्ट खराब शुरुआत के बाद भारत ने बड़ा स्कोर बनाया
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 12 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। अभिषेक शर्मा ने 29 और रिंकू सिंह ने 30 रन बनाए। 79 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या ने 87 रन की पार्टनरशिप की। हार्दिक और दुबे ने 53-53 रन की पारियां खेलीं। दोनों की पारियों के दम पर टीम ने 9 विकेट खोकर 181 रन बना दिए। इंग्लैंड से साकिब महमूद ने 3 और जैमी ओवर्टन ने 2 विकेट लिए। आदिल रशीद और ब्रायडन कार्स को 1-1 विकेट मिला, जबकि 2 बैटर्स रनआउट भी हुए। अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी इंग्लिश बैटिंग
182 रन के टारगेट के सामने इंग्लैंड ने पावरप्ले में महज 1 विकेट गंवाया और 62 रन बना दिए। 6 ओवर खत्म होते ही टीम के विकेट गिरना शुरू हो गए। 67 रन पर 3 विकेट गिर गए। 129 रन तक फिर टीम ने 4 ही विकेट गंवाए थे, यहां हैरी ब्रूक आउट हो गए। इंग्लैंड ने 37 रन बनाने में आखिरी 6 विकेट गंवाए और टीम 166 रन बनाकर सिमट गई। भारत से रवि बिश्नोई और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती को 2 विकेट मिले। 1-1 विकेट अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल के हिस्से भी आया। पढ़ें अपडेट्स…