वित्तमंत्री सीतारमण आज लगातार 8वां बजट पेश करेंगी:पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है, ₹10 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री होने की उम्मीद

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार आठवां बजट पेश करेंगी। सुबह 11 बजे वित्तमंत्री का भाषण शुरू होगा। पिछले चार बजट और एक अंतरिम बजट की तरह, ये बजट भी पेपर लेस होगा। 6 बड़े ऐलान जो इस बजट में हो सकते हैं… 1. सस्ता-महंगा: पेट्रोल-डीजल की कीमतें घट सकती हैं इन घोषणाओं के 3 कारण 2. इनकम टैक्स: 10 लाख रुपए तक की सालाना इनकम टैक्स फ्री हो सकती है घोषणा का कारण 3. योजनाएं: PM किसान सम्मान निधि 6 हजार से बढ़कर 12 हजार हो सकती है घोषणाओं के 3 कारण 4. नौकरी: ग्रामीण इलाके के ग्रेजुएट युवाओं के लिए इंटर्नशिप घोषणाओं के 3 कारण 5. हेल्थ: मेडिकल कॉलेजों में 75 हजार सीटें जोड़ने का रोडमैप घोषणाओं के 3 कारण 6. मकान: सस्ते घर खरीदने की प्राइस लिमिट बढ़ सकती है घोषणाओं के 3 कारण बजट से जुड़ी ये खबर भी पढ़े… दो जेबों से आता है सरकार का पैसा: सालना खर्च और जमा की प्रोसेस; घर के बजट से जानिए सरकार का बजट फिर बजट आ गया। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को लगातार आठवीं बार बजट पेश करेंगी। इसे बनाने में 6 महीने लगे और 40 दिन का एक पूरा संसद सत्र बजट के नाम है। आखिर ये बजट है क्या? इसे बनाया कैसे जाता है? सरकार के पास पैसा आता कहां से और जाता कहां है? पूरी खबर पढ़े…