बंगाल के बीरभूम जिले में दस महाविद्याओं में से एक तारापीठ मंदिर स्थित है। ये मंदिर तंत्र-मंत्र से जुड़ी साधनाओं के लिए प्रसिद्ध है। अभी माघ मास की गुप्त नवरात्रि चल रही है। इस नवरात्रि में देवी की दस महाविद्याओं की साधना और उनका दर्शन-पूजन करने की परंपरा है। जानिए तारापीठ से जुड़ी खास बातें… दस महाविद्याओं में दूसरी हैं मां तारा देवी सती की दस महाविद्याओं में काली, तारा, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, छिन्नमस्ता, भैरवी, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी, कमला शामिल हैं। इनमें दूसरी महाविद्या मां तारा हैं। तारापीठ से जुड़ी खास बातें