सलमान खान पर बिगड़े अशनीर ग्रोवर के बोल:कहा- उसने फालतू पंगा लिया, ड्रामा क्रिएट करने के लिए कहा मेरा नाम नहीं जानता, मिला नहीं

अशनीर ग्रोवर और सलमान खान के बीच अनबन कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, कुछ समय पहले अशनीर का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने एक ब्रांड शूट के लिए सलमान को 7 करोड़ की डील दी थी, लेकिन उनकी टीम ने धोखा किया। वीडियो जमकर वायरल हो गया, जिसके बाद अशनीर बिग बॉस में पहुंचे, जहां सलमान ने उनकी क्लास लगा दी। अब अशनीर का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सलमान ने फालतू में उनसे पंगा लिया है। अशनीर ग्रोवर हाल ही में एनआईटी कुरुक्षेत्र में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट को संबोधित करते हुए सलमान पर कहा, फालतू का पंगा लेकर अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया है उसने। मैं तो शांति से गया था, मुझे बुलाया था। ड्रामा क्रिएट करने के लिए बोल दो कि मैं तो आपसे मिला ही नहीं। मैं तो आपका नाम ही नहीं जानता। अबे नाम ही नहीं जानता तो बुलाया क्यों था। आगे अशनीर ने कहा, एक बात मैं बता देता हूं, अगर तुम मेरी कंपनी के ब्रांड एंबेसेडर थे और तुम मुझसे बिना मिले ही ब्रांड एंबेसेडर बन गए ये हो नहीं सकता। क्योंकि मैं भी कमीनों की तरह ही कंपनी चलाता था। हर चीज मुझसे होकर गुजरती थी। क्या है पूरा मामला? कुछ समय पहले शार्क टैंट के जज और भारत पे के फाउंडर अशनीर ग्रोवर का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने सलमान पर बातें की थीं। अशनीर वीडियो में ये कहते नजर आए कि ब्रांड एंबेसेडर बनने के लिए सलमान की टीम ने 7 करोड़ रुपए मांगे थे, लेकिन बाद में सलमान सिर्फ 4.5 करोड़ में एड करने के लिए राजी हो गए थे। साथ ही उन्होंने एक्टर की दबे शब्दों में आलोचना की थी। वीडियो वायरल होने के बाद अशनीर बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड में पहुंचे थे, जहां सलमान ने उन्हें जमकर रोस्ट किया। इस दौरान अशनीर ने अपने शब्दों के लिए माफी मांगी थी। सलमान ने उन्हें कहा था कि उन्हें अपने शब्दों को लेकर काफी केयरफुल रहना चाहिए। सलमान ने ये भी साफ किया कि न तो वो कभी अशनीर से मिले, न ही उन्होंने कभी कोई डील साइन की थी। बिग बॉस 18 में तो अशनीर ने सलमान से माफी मांग ली, लेकिन बाद में कहा कि सलमान ने टीआरपी के लिए शो में बेवजह नेगेटिव बातें कहीं। साथ ही अशनीर ने अपनी पोस्ट में सलमान से हुई मुलाकात की पूरी कहानी भी शेयर की थी।